अब अमरावती आ रहे व्यापारी से लूट
पुलिस की तत्परता, 56 लाख का माल बरामद

* दिवाली सीजन में सोना व्यापारी बन रहे टारगेट
* भैसदेही के आरोपी को दबोचा
अमरावती/ दि. 14-दिवाली के सीजन में सोने के व्यापारी एक के बाद एक लुटेरों के टारगेट बने हुए हैं. रविवार शाम बडनेरा स्टेशन से सोने के व्यापारी की दो करोड की बैग गायब होने के बाद अब अमरावती आ रहे व्यापारी प्रदीप कुमार धर्मपाल सिंह (दादर ईस्ट मुंबई) को लूट लिया गया. उनकी काले रंग की बैग में 56 लाख का सोने का माल था. नाशिक रोड पुलिस ने तत्पर कार्रवाई कर आरोपी राधे गज्जू बिसोने (30, गाडगोहन, थाना झल्लार, तह. भैसदेही) को दबोच चोरी का माल बरामद कर लिया.
अमरावती आ रहे थे
जानकारी के अनुसार व्यापारी प्रदीप कुमार माल लेकर अमरावती में डिलेवरी देने आ रहे रहे थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि सराफा में 5 व्यापारियों को दिवाली का माल देने वह जा रहे थे. ट्रेन में हवडा मेल कोच एस-4 में प्रदीप सिंह के निद्रालीन रहते आरोपी राधे गज्जू बिसोने ने मोका साथ बैग उडा दी. जिसमें 56 लाख 68 हजार का माल था. नाशिक रोड पुलिस की स्वाति भोर ने तत्पर कार्रवाई कर आरोपी को दबोचने के साथ सारा माल सही सलामत रिकवर कर लिया. प्रभारी अधिकारी सचिन बनकर, संतोष उफाडे, शैलेन्द्र पाटिल, राज बछाव, नवीन प्रताप सिंह, अंबिका यादव, मच्छीन्द्र लांडगे, गौतम बिर्हाडे, सुनील गडाख, सागर वर्मा, मनीष कुमार, के.के. यादव ने उक्त कार्रवाई की.





