श्रीक्षेत्र वायगांव गणपति मंदिर को मिला ‘ब’ श्रेणी का दर्जा
राज्य सरकार का महत्वपूर्ण फैसला

* मंदिर संस्थान के विश्वस्तो ने माना आभार
अमरवती /दि.15 – विगत 13 अक्टूबर को राज्य सरकार के ग्राम विकास मंत्रालय द्वारा जिले की भातकुली तहसील अंतर्गत आने वाले श्रीक्षेत्र वायगांव के श्री सिद्धिविनायक गणपति संस्थान मंदिर को ‘ब’ श्रेणी का दर्जा देने का महत्वपूर्ण फैसला लिया हैं. ऐसे आदेश भी राज्य सरकार की ओर से विगत मंगलवार को जांरी किए गए हैं.
बताया जाता हेै कि पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर ग्रामीण यात्रा स्थल योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के तिर्थक्षेत्र को ‘ब’ श्रेणी का दर्जा दिए. जाने के लिए 28 अगस्त 2025 को इस संबंध में संबंधित तिर्थक्षेत्र के संपूर्ण कागजात की जांच पडताल किए जाने के पश्चात आखिकार राज्य सरकार ने वायगांव स्थित श्री सिद्धविनायक गणपति संस्थान को ‘ब’ श्रेणी का दर्जा दिए जाने का फैसला कर लिया हैं. जिसके चलते भक्तो में हर्ष की लहर छा गई हैं.
वायगांव स्थित श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर यह काफी प्राचीन मंदिरो में एक हैं. हर साल लाखो की संख्या में भाविक यहां गणेशोत्सव के दौरान दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं वहीं चर्तुर्थी ओर बुधवार के दिन भी यहां भाविका को तांता लगा रहता है. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा इस प्राचीन मंदिर को तिर्थक्षेत्र में शामिल कर ‘ब’ श्रेणी का दर्जा दिया गया हैं. जिसमें भक्तो में और स्थानीय निवासियों में खुशी कि लहर दिखाई दे रही हैं. सभी ने राज्य सरकार के इस फैसले की सराहना की वहीं मंदिर के ट्रस्टियों ने सरकार का आभार व्यक्त किया.





