प्रारुप मतदाता सूची पर आक्षेप हेतु समयावृद्धि

17 अक्तूबर तक आगे बढाई गई डेडलाइन

* 10 नगर परिषद व 2 नगर पंचायत में प्रक्रिया
अमरावती /दि.15 – जिले की 10 नगर परिषदों व 2 नगर पंचायतों के लिए विगत 8 अक्तूबर को प्रारुप मतदाता सूची प्रकाशित हुई है. जिस पर आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराने हेतु 13 अक्तूबर तक समय दिया गया था. जिसे निर्वाचन आयोग ने 17 अक्तूबर तक बढा दिया है. जिसके चलते अब प्रभागनिहाय अंतिम मतदाता सूची 28 अक्तूबर की बजाए 31 अक्तूबर को प्रकाशित होगी.
आगामी नगर परिषद चुनाव के मद्देनजर प्रभागनिहाय मतदाता सूचियां प्रकाशित होने के उपरांत लगभग सभी नगर परिषदों की प्रभागनिहाय मतदाता सूचियों पर नागरिकों सहित विविध राजनीतिक दलों द्वारा आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराते हुए संशोधन किए जाने की मांग उठाई थी. जिसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा इससे पहले 13 अक्तूबर की अंतिम तिथि तय की गई थी. जिसे अब समयावृद्धि देते हुए 4 दिन का अतिरिक्त समय बढा दिया गया है. जिसके चलते आपत्ति व आक्षेप दर्ज करने हेतु 4 दिनों का अतिरिक्त समय मिल रहा है और नागरिकों द्वारा 17 अक्तूबर तक आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराए जा सकेंगे. जिन पर सुनवाई होने के बाद अब अंतिम मतदाता सूचियां 31 अक्तूबर को प्रकाशित होंगी. जिसके उपरांत नगर परिषदों व नगर पंचायतों के चुनाव कराने की घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा की जाएगी, जिसकी ओर सभी की निगाहें लगी हुई है.

Back to top button