शिवणगांव में भूकंप के झटके, नागरिक भयभीत

अमरावती/दि.18 – अमरावती जिले के तिवसा तहसील में आनेवाले शिवणगांव में शुक्रवार को दोपहर में 1.20 बजे के दौरान भूकंप के मामलू झटके महसूस किए जाने से नागरिकों में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है.
शुक्रवार 17 अक्तूबर को नागरिक अपने हर दिन के कामकाज में व्यस्त थे तब झटके महसूस किए गए. इस कारण भयभीत हुए नागरिक अपने घर से बाहर निकल गए. लेकिन इसमें कोई भी नुकसान नहीं हुआ. भूकंप की तीव्रता बाबत राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र पर कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई. इस प्रकरण की जानकारी पुलिस पाटिल प्रवीण डेहणकर ने स्थानीय प्रशासन को दी. जानकारी मिलते ही तहसीलदार डॉ. मयूर कलसे व नायब तहसीलदार आशीष नगरे ने घटनास्थल भेंट देकर परिस्थिति की समीक्षा और नागरिकों को बेवजह भयभित न होने का आवाहन किया. भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण दल को बुलाया जाएगा, ऐसा उन्होंने कहा. एक माह पूर्व तहसील के सीरजगांव मोझरी में भी इसी तरह के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.





