अमरावती के आयआरएस अधिकारी डॉ. प्रशांत रोकडे पर बिहार चुनाव की जिम्मेदारी

मतदाताओ पर प्रभाव डालनेवालों पर शुरू की कार्रवाई

अमरावती /दि.19 – बिहार में वर्तमान में जारी चुनाव की पृष्ठभूमि पर पारदर्शक और लोकाभिमुख चुनाव प्रक्रिया चलाने के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग ने देश के अनुभवी और कडे अधिकारियों की नियुक्ति की है. जिसमें अमरावती के सुुपुत्र आयआरएस अधिकारी डॉ. प्रशांत रोकडे की केद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्ति की है.
मुंबई में कार्यरत रोकडे बिहार चुनाव के लिए प्रतिनियुक्ति पर सेवारत होने ही उन्होेंने अपनी कार्यशैली से प्रशासन तथा राजनीतिक क्षेत्र का ध्यान आकर्षित किया है. कार्यरत होने के बाद रोकडे ने तत्काल जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और संबंधित अधिकारियों की व्यापक बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने चुनाव प्रक्रिया पारदर्शक, निष्पक्ष और लोकाभिमुख तरिके से संपन्न करने के लिए मार्गदर्शन किया. बिहार यह शराबमुक्त राज्य रहने से चुनाव के दौरान अवैध शराब का इस्तेमाल, स्मगलिंग और मतदाताओं पर प्रभाव डालनेवाले प्रलोभन पर नियंत्रण रखने के उन्होंने आदेश दिए. मार्गदर्शन के बाद रोकडे ने खुद प्रत्यक्ष कार्रवाई करते हुए हाईवे पर संयुक्त जांच अभियान चलाया. इस कार्रवाई के दौरान बडी संख्या में शराब से भरा ट्रक जब्त किया गया. इस कार्रवाई के कारण शराब माफियाओं में हडकंप मच गया है. डॉ. रोकडे ने पिछले 15 साल से केंद्र सरकार की विविध जिम्मेदारियों पर कार्रवाई करते हुए प्रामाणिकता का परिचय दिया है. उनकी कार्यशैली में अनुशासन, निर्णय क्षमता और जनता से रहे संवाद के कारण वे हमेशा अधिकारियों के अधिकारी के रूप में पहचाने जाते है. बिहार चुनाव में उनकी इस कार्रवाई के बाद अवैध व्यवसायियों में हडकंप मच गया है.

 

Back to top button