मां ने लीवर देकर पुत्री को नवजीवन दिया
सीएम सहायता कोष से भरपूर मदद

* कक्ष प्रमुख नाइक भी हुए भावुक
* अकोला की 7 वर्ष की देवांशी
अकोला/ दि. 22- मंगरूल पीर तहसील अंतर्गत वरूड बु. के रवीन्द्र गावंडे की 7 वर्ष की पुत्री देवांशी को उसकी मां ने अपना यकृत देकर नया जीवन प्रदान किया. यह बडा लीवर ट्रांसप्लांट ऑपरेशन मुख्यमंत्री सहायता कोष से भरपूर मदद दिए जाने से मुंबई के प्रसिध्द अस्पताल मेंं आज संपन्न होने की जानकारी दी गई. मुख्यमंत्री सहायता कोष के कक्ष प्रमुख रामेश्वर नाइक भी इस समय बडे भावना प्रधान हो गये थे. उन्होंने कहा कि इस कारज में समय पर सहायता कर पाने का उन्हें बडा संतोष और हर्ष हैं.
7 वर्ष की देवांशी पिछले अनेक माह से यकृत की बीमारी से संघर्ष कर रही थी. उपचार के लिए 20 लाख की आवश्यकता थी. उसके पिता रवीन्द्र गावंडे सब्जी बेचते हैं. पुत्री के लगातार पेट दर्द, बुखार और जी मचलाने की बीमारी से वह भी परेशान हो गये थे. मंगरूल पीर और अकोला में उपचार का फायदा न होता देख नागपुर रेफर किया गया.
मेडिकल परीक्षण पश्चात तज्ञ चिकित्सकों ने लीवर के गंभीर रूप से डैमेज होने का निदान किया. लीवार प्रत्यारोपण शस्त्रक्रिया की आवश्यकता बताई. लीवर देेने के लिए मां मीनाक्षी आगे आयी. ऑपरेशन के 20 लाख का खर्च रहने से सोशल मीडिया पर सहायता का आवाहन किया गया. सीएम राहत कोष और टाटा ट्रस्ट ने इस काम में बडी मदद की.् जिससे आज ऑपरेशन हो गया . उसकी तबियत ठीक होने की जानकारी चिकित्सकों ने दी. सीएम मदद कक्ष प्रमुख रामेश्वर नाइक ने भावुक होते हुए कहा कि समय पर सहायता कर पाने का संतोष है.





