दो कुख्यात चोर चढे पुलिस के हत्थे

परतवाडा पुलिस ने लिया हिरासत में

* लंबे समय से थे फरार, चोरी के 4 मामले उजागर
परतवाडा /दि.22- चोरी व सेंधमारी जैसे मामलों की जांच-पडताल करते हुए परतवाडा पुलिस थाने के डीबी पथक ने पेट्रोलिंग के दौरान अक्षय मोहन उईके (26, कालिका माता झोपडपट्टी) व संजय उर्फ मुन्ना नंदू कवले (26, जुनीबस्ती, कांडली) नामक दो कुख्यात चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जिनके जरिए परतवाडा पुलिस सहित शिरजगांव व मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की 4 वारदातों का खुलासा हुआ. साथ ही पता चला कि, ये दोनों चोर इससे पहले भी चोरी व सेंधमारी सहित मंदिरों से दानपेटी चुराने के मामले में नामजद हो चुके थे तथा लंबे समय से फरार थे.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत व अचलपुर उपविभाग के सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ. शुभम कुमार के मार्गदर्शन तथा परतवाडा पुलिस स्टेशन के पीआई सुरेश म्हस्के व एपीआई संजय आत्राम के नेतृत्व में डीबी पथक के पोहेकां सचिन होले व सुधीर राऊत, पोकां विवेक ठाकरे, घनश्याम किरोले, शुभम शर्मा, जितेश बाबील, सचिन कोकणे, विराज ठाकुर व पीयूष वानखडे द्वारा की गई.

Back to top button