पटाखे फेंकने के विवाद में युवक का पेचकस से कत्ल
जलगांव जामोद की घटना

जलगांव जामोद / दि. 23- अयोध्या नगर में पटाखे फेंकने के विवाद में तीन युवकों ने एक युवक की पेचकस से सपासप वार कर उसकी हत्या कर दी. 21 अक्तूबर की रात 10 बजे यह घटना हुई. पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूध्द हत्या का अपराध दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू की है.
विनय हिरामन हिस्सल की पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार उसका भाई अमोल हिस्सल अयोध्या नगर में खडा था. आरोपियों ने उस पटाखे फेेंके. जिससे विवाद हुआ. आरोपी योगेश काले ने अमोल का सिर पकडकर सोनाजी ताडे के घर के सामने चबूतरे पर पटका. शुभम ताडे और ज्ञानेश्वर पंडित कोथलकर ने अमोल को लात घूसों से पीटा. कोथलकर ने जेब से पेचकस निकालकर अमोल के कपाल पर मारा. जिससे अमोल की मृत्यु हो गई. अपराध दर्ज कर आगे जांच उप निरीक्षक नारायण सरकटे कर रहे हैं.





