छेडछाड की शिकायत देने पर युवक को बेदम पीटकर मार डाला
वाशिम जिले के आमखेड गांव की घटना

* ऐन दिवाली पाडवा वाले दिन हुई हत्या की वारदात
* परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, जताया आक्रोश
वाशिम/दि.23: वाशिम जिले के आमखेड़ गाँव में दिवाली पाडवा वाले दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पुलिस में छेड़छाड़ की शिकायत करने के कारण दो पक्षों में हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूत्रों के अनुसार, फुलायंती नेमीचंद चव्हाण (52 वर्ष) ने अपनी सगी बेटी रंगीला द्वारा पुलिस में छेड़छाड़ की शिकायत किए जाने पर आपत्ति जताई. इसके बाद आरोपी दादाराव पवार ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू और पत्थरों से हमला किया. इस हमले में फुलायंती के बेटे अविनाश गंभीर रूप से घायल हुए और उनकी मृत्यु हो गई. वहीं, पिताजी, दूसरा बेटा और बहू भी गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपी घटना के बाद अपनी दो मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही जऊलका पुलिस घटनास्थल पर पहुँची, पंचनामा तैयार किया और घायलों को वाशिम जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों के स्वाती चव्हाण, संदेश नेमीचंद चव्हाण और नेमीचंद चव्हाण बताए गए है. वहीं नामजद आरोपियों में राजु रामचंद्र पवार (गिव्हा कुटे), दादाराव गंभीर पवार (वाघी बु.), पवन गजानन चव्हाण (बोराला धनगर), अजय गजानन चव्हाण (बोराला धनगर), अशोक रामचंद्र पद्मार (वाघी बु.) का समावेश है. सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103, 109, 189(2), 191(2), 191 (3), 190 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया है. जऊलका पुलिस आरोपीयों की खोज कर रही है. यह घटना दिवाली के पावन अवसर पर होने के कारण पूरे इलाके में खलबली मचा गई है. परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा जताई है.





