रेलवे उडानपुल की निर्मिती का प्रस्ताव वरिष्ठों के पास प्रलंबित

पुल तोडने हेतु जल्द चलाई जाएगी ई-निविदा

* नए पुल का रेलवे ने तैयार किया डिजाइन
अमरावती /दि.24 – शहर के बीचोबीच स्थित तथा राजकमल चौक व जयस्तंभ चौक से रेलवे स्टेशन व हमालपुरा की ओर जानेवाले रेलवे उडानपुल को पुराना, जर्जर व खस्ताहाल बताते हुए सभी तरह के वाहनों सहित पैदल राहगिरों की आवाजाही के लिहाज से विगत अगस्त माह के अंत में बंद कर दिया गया था. वहीं अब मौजूदा रेलवे उडानपुल को तोडकर उसके स्थान पर नए रेलवे उडानपुल की निर्मिती का प्रस्ताव रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेजा गया है. साथ ही इससे संबंधित प्रस्ताव सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग द्वारा भी राज्य सरकार की ओर भेजा गया है. परंतु इसे लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है. वहीं अब इसमें जनप्रतिनिधियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण साबित होनेवाली है.
बता दें कि, शहर के दो हिस्सों को आपस में जोडनेवाले रेलवे उडानपुल को हर तरह की आवाजाही के लिहाज से बंद कर दिए जाने के चलते गणेशोत्सव, दुर्गोत्सव, दशहरा व दीपावली जैसे पर्वों के समय अमरावती वासियों को काफी अधिक समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पडा. ऐसे में अब लोगबाग इस बात की प्रतीक्षा कर रहे है कि, आखिर मौजूदा रेलवे उडानपुल को तोडकर उसके स्थान पर नए रेलवे उडानपुल का निर्माण कब तक हो पाता है. जिसे लेकर की गई पडताल में पता चला कि, मौजूदा पुल को तोडते हुए उसके स्थान पर नए पुल का निर्माण करने हेतु सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग द्वारा डिजाईन को तैयार कर लिया गया है. साथ ही इस काम हेतु निधि मिलने के लिए उडानपुल के डिजाईन को अनुमानित खर्च के बजट सहित राज्य सरकार एवं रेलवे विभाग के पास भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक जिलाधीश आशीष येरेकर के मार्गदर्शन के तहत नए व प्रस्तावित पुल का डिजाईन तैयार करने के साथ ही मौजूदा पुल को तोडने व नए पुल का निर्माण करने हेतु लगनेवाले खर्च का बजट तैयार किया गया है.

* ट्रैफिक जाम से लोगबाग त्रस्त
रेलवे पुल को हर तरह की आवाजाही के लिए बंद कर दिए जाने के चलते राजापेठ से राजकमल चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय चौक व इर्विन चौक की ओर आने-जानेवाले दोनों ओर के रास्तों पर वाहनों की अच्छी-खासी भीडभाड होने लगी है और त्यौहारों के समय इस पूरे रास्ते पर हमेशा ही ट्रैफिक जाम वाली स्थिति रही. जिसका खामियाजा शहर के व्यापार व व्यवसाय जगत पर भी पडा. ऐसे में उडानपुल को ऐन त्यौहारी सीजन के दौरान बंद कर दिए जाने के चलते व्यापारियों सहित नागरिकों में प्रशासन को लेकर काफी हद तक रोष, संताप व असंतोष की लहर देखी गई.

* अमरावती रेलवे स्टेशन के उपर से होकर गुजरनेवाले रेलवे ओवरब्रिज को तोडने हेतु जल्द ही ई-निविदा प्रक्रिया पर अमल किया जाएगा. जिससे पहले रेलवे विभाग ने एक कंसलस्टंट एजेंसी की नियुक्ति करते हुए प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज का डिजाईन और बजट भी तैयार किया है. जिसे राज्य सरकार व रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के पास मंजूरी हेतु भेजा गया है. जहां से निर्देश मिलते ही आगे का काम शुरु किया जाएगा.
– विनोद राणे
सहायक अभियंता, बडनेरा रेलवे निर्माण विभाग.

Back to top button