कोंडेश्वर के जंगल में पकडा गया गावठी शराब का अड्डा
डेढ लाख के सामान सहित एक आरोपी धरा गया

* अपराध शाखा की कार्रवाई, बडनेरा थाने में मामला दर्ज
अमरावती /दि.25 – बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कोंडेश्वर रोड पर स्थित जंगल परिसर में चल रही गावरानी शराब की रनिंग हाथभट्टी पर गत रोज शहर पुलिस की अपराध शाखा के दल ने छापा मारा. जहां से शक्तिसिंह कीर्तिसिंह बावरी (38, सदगुरु नगर, नईबस्ती बडनेरा) को हिरासत में लेने के साथ ही 1 लाख 48 हजार 200 रुपयों का माल भी बरामद किया गया. यह कार्रवाई अपराध शाखा के पीआई संदीप चव्हाण के नेतृत्ववाली क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा की गई.
जानकारी के मुताबिक अपराध शाखा के दल को गुप्त सूचना मिली थी कि, कोंडेश्वर रोड परिसर स्थित जंगल परिसर में गावरानी शराब निकालने का अवैध व्यवसाय चल रहा है. जिसके अनुसार शुक्रवार की दोपहर अपराध शाखा के दल ने मौके पर पहुंचते हुए छापामार कार्रवाई की. जहां पर शक्तिसिंह बावरी ने झाड-झंकाड वाली जगह में टीन का शेड तैयार कर रखा था और वहां पर चोरी-छिपे तरीके से गावरानी शराब निकालने का साहित्य जमा करते हुए रनिंग हाथभट्टी चलाई जा रही थी. यह देखते ही पुलिस ने उस गावरानी हाथभट्टी पर छापा मारकर पूरा साजो-सामान जब्त किया तथा शक्तिसिंह बावरी को हिरासत में लेते हुए उसे बडनेरा पुलिस के हवाले किया.
* सीपी चावरिया करेंगे बडनेरा पुलिस को तलब
उल्लेखनीय है कि, कोंडेश्वर मार्ग पर जंगल परिसर के भीतर एक दिन में ही टीन का शेड और गावरानी शराब का अड्डा तैयार नहीं हुआ होगा, बल्कि यह रनिंग हाथभट्टी काफी दिनों से वहां चल रही थी. जिसके बारे में बडनेरा पुलिस को अब तक कोई जानकारी कैसे नहीं थी, या फिर कहीं जानकारी से अवगत रहने के बावजूद कहीं पुलिस द्वारा इसे अपनी मूक सहमति तो नहीं दी गई थी, यह सवाल उपस्थित हो रहा है. ऐसे में पूरी संभावना है कि, शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया द्वारा जल्द ही इस मामले को लेकर बडनेरा पुलिस स्टेशन के थानेदार को तलब किया जा सकता है.





