कर्ज दिलाने के नाम पर महिला को ठगा

गाडगे नगर थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.25 – खुद को बैंक कर्मचारी बताकर चाय कैंटींग चलानेवाली एक महिला को कर्ज दिलाने का प्रलोभन देकर 20 हजार रुपए से ठगा रहने की घटना गाडगे नगर थाना क्षेत्र में प्रकाश में आई है. महिला की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला की गाडगे नगर थाना क्षेत्र के पलाश लाइन में स्वामी समर्थ नाम से चाय कैंटींग है. इस कैंटींग पर एक व्यक्ति कभी-कभी चाय पीने के लिए आता था. शिकायतकर्ता महिला और उसके पति को आरोपी ने बैंक में नौकरी करता रहने की बात कही थी. इस कारण महिला ने उससे यह भी पूछताछ की थी कि, वह किस बैंक में कार्यरत है, तब आरोपी ने उसे बुलढाणा अर्बन बैंक में कार्यरत रहने की बात कही थी. आरोपी ने महिला को विश्वास में लेकर कर्ज दिलवाने का प्रलोभन दिया और दो कोरे चेक और आवश्यक कागजपत्र ले लिए. पश्चात महिला के बैंक खाते से 20 हजार रुपए विड्रॉल कर लिए. महिला ने जब संबंधित आरोपी से इस बाबत पूछताछ की तो वह टाल-मटोल जवाब दे रहा था. अपने साथ ठगी होने का पता चलते

Back to top button