विडा संस्था ने मनाया मानवता का दीपोत्सव

निराश्रितों व दिव्यांगों के चेहरे में लाई मुस्कान

अमरावती/दि.27 – व्हिजन इंटेग्रीटी डेव्हलपमेंट असोसिएशन (विडा), अमरावती संस्था ने हर साल की तरह इस साल भी अपने शेयर अँड स्माईल इस उपक्रम के माध्यम से लगातार 11 वें वर्ष दिवाली की खुशियां समाज के दुर्बल व जरूरतमंद समूहों तक पहुंचाई. इस बार इस उपक्रम की शुरुआत वलगांव रोड के निकट झुग्गियों में रहने वाले जरूरतमंद बंधुओं को सामग्री का वितरण कर की गई. इसके पश्चात संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने गाडगे नगर स्थित संत गाडगे बाबा के समाधि मंदिर में स्थापित बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और समाधि मंदिर परिसर के जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री बांटी.
इस उपक्रम दौरान शहर के पंचवटी चौक, छत्री तलाव, राजापेठ, राजकमल चौक, नेहरू मैदान, जयस्तंभ चौक, बडनेरा रोड आदि क्षेत्र में निराश्रित, घुमंतू, वृद्ध, महिला, बच्चे और दिव्यांगों को किराणा कीट, कपडे, खिलौने, कंबल, स्वेटर, चप्पल, जीवनावश्यक वस्तुओं सहित पारंपरिक दिवाली फराल का वितरण कर पर्व की खुशियां बांटी. संस्था के संस्थापक व प्रेरणास्थान स्व. सूर्यकांतजी वाघमारे की संकल्पना से शुरु शेअर अँड स्माईल उपक्रम उनकी स्मृति को अभिवादन के रूप में हर साल चलाया जाता है. विगत 11 वर्षों से यह उपक्रम निरंतर जारी है, यह जानकारी संस्थापक तथा अध्यक्ष प्रितेशकुमार वाघमारे ने दी. संस्था के महासचिव शेख नुरुद्दीन ने कहा कि, जरूरतमंदों पर आई मुस्कान ही हमारे लिए सही मायने में इंसानियत की दिवाली है. उपक्रम के सफल आयोजन हेतु भूषण दहिकर, ऍड. गजानन पाटील, अमर कणसे, राहुल भातखंडे, रियांश शापामोहन, आईशा सय्यद, रोशन गाडे, अमोल जामखडे, संजय चंदेले, गणेश वाहतुले सहित अनेकों का सहयोग मिला. तथा उपक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के अध्यक्ष प्रितेशकुमार वाघमारे, महासचिव शेख नुरुद्दीन, कोषाध्यक्ष एड. अंकिता पाथरे-वाघमारे, कार्यकारिणी सदस्य सचिन शेरेकर, आमिर नईम, भूषण दहिकर, अर्पित गाडगे, प्रविण शेरेकर, देव शर्मा, सदफ खान, प्राची वाघमारे, चंदन गावंडे, अर्शद मलिक, जया वाघमारे, प्रिया गावंडे, तनय पाटील, विपुल शहाकार, प्रियांशु गोंगशे, सोपान जाधव, कोकिला शेरेकर, सुचिता शेरेकर, अश्विनी गावंडे, संगिता उंबरकर, रविंद्र उंबरकर, अक्षदा शेरेकर, हसरी शेरेकर, शेख अब्दुल्ला, शिव शेरेकर और सुर्यांशी वाघमारे ने प्रयास किए.

Back to top button