बडे घर की जमींदार बहन को गरीब भाई की भेंट बुरी लगी
विधायक राणा ने पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर पर किया पलटवार

* कहा – पिछले कई वर्षों से वे ठाकुर के यहां भेज रहे किराणा कीट व गिफ्ट
* इसी वर्ष इतना बुरा लगने की वजह को बताया समझ से परे, विवाद और बढने की संभावना
अमरावती/दि.27 – युवा स्वाभिमान पार्टी के नेता व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा द्वारा अपने घर पर किराणा कीट व साडी का उपहार भेजे जाने के बाद कांग्रेस नेत्री व पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए इस काम के लिए विधायक रवि राणा को जमकर लताड लगाई थी और इसे आपदाओं से जुझ रहे किसानों का अपमान बताया था. जिसके बाद अब विधायक रवि राणा ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपना एक वीडियो जारी करते हुए बेहद सौम्य व शालिन तरीके से पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर की बातों का जवाब दिया है. इस पलटवार वाले वीडियो में विधायक रवि राणा द्वारा कहा गया कि, वे हमेशा से ही पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर को अपनी बडी बहन मानते आए है और विगत कई वर्षों से उनके यहां दीपावली के पर्व पर किराणा कीट व साडी का उपहार भी भेजते रहे है. जिसका यशोमति ठाकुर द्वारा आज तक कभी कोई विरोध नहीं किया गया. ऐसे में इस वर्ष अचानक ही यशोमति ठाकुर द्वारा किया गया विरोध उनकी समझ से परे है.
इसके साथ ही पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा अपने वीडियो में खुद को बडे घर की बेटी व बहू बताते हुए विधायक राणा के लिए बारदाने वाले का बेटा जैसे शब्दों का प्रयोग किए जाने को लेकर विधायक रवि राणा ने कहा कि, उनके पिता किसी जमाने में बारदाना हमाल के तौर पर काम किया करते थे, यह बात सभी को पता है और हर कोई यह भी जानता है कि, राणा परिवार बेहद गरीबी से उपर उठा है. संभवत: जमींदार परिवार और बडे घर से वास्ता रखनेवाली पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर को यह बात काफी हद तक नागवार गुजर रही है कि, एक गरीब घर का लडका गरीबी से निकलकर उनकी बराबरी में आते हुए विधायक कैसे बन गया. संभवत: यही वजह है कि, एक गरीब घर से वास्ता रखनेवाले भाई की ओर से भेजे गए दीपावली के उपहार को देखकर जमींदार घर से वास्ता रखनेवाली बहन तिलमिला उठी. साथ ही विधायक रवि राणा ने यह भी कहा कि, वे भले ही गरीब बाप के बेटे है और अपनी बहन की तुलना में आज भी गरीब ही है. लेकिन अपनी गरीबी के बावजूद रक्षाबंधन व भाईदूज जैसे पर्व पर अपनी बहनों को अपनी शक्ति व हैसियत के मुताबिक उपहार देने की नियत रखते है. जिसे उनकी सभी बहनों द्वारा हमेशा ही बडे प्रेम के साथ स्वीकार भी किया जाता है. जिनमें अब तक पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर का भी समावेश था. परंतु इस वर्ष अचानक ही उनकी बहन यशोमति ठाकुर ने इसे लेकर बखेडा खडा कर दिया और सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए सरे बाजार भाई की इज्जत भी उछाल दी, जो समझ से परे है.





