होटल कार्निवल में 8 से 10 युवकों का हंगामा

होटल संचालक व कर्मचारी के साथ मारपीट

अकोला/दि.27- स्थानीय डाबकी रोड पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले होटल एम-30 में हत्या का मामला जांच करते हुए पुलिस ने उजागर किया ही था कि इसके दूसरे दिन एमआईडीसी पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले होटल कार्निवल में 8 से 10 युवकों ने टेबल खाली न होने की बात को लेकर होटल संचालक के साथ विवाद किया. इस समय होटल संचालक ने सभी युवकों से अपील की कि टेबल खाली होते ही व्यवस्था कर दी जाएगी. लेकिन गुस्साए युवकों ने अश्लील गाली गलौज करते हुए होटल संचालक ऋषि रमेश पटेल अमेय सोपले तथा युवराज गावंडे के साथ मारपीट करते हुए गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के पश्चात आरोपी वहां से फरार हो गए थे. वारदात की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचे तीनों ज़ख्मियों को पुलिस ने उपचार के लिए सर्वप्रथम भेजा. इस मामले में देर रात शिकायत करने की प्रक्रिया चल रही थी. इस तरह की गुंडागर्दी तथा दहशत फैलाने वाले युवकों के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक क्या कार्रवाई करते हैं, इस और सभी की निगाहें लगी हुई हैं.

Back to top button