विधायक उमेश यावलकर की उपस्थिति में विकास कार्यों का भूमिपूजन
नागरिकों की मांगों पर किया ध्यान केंद्रीत

हिवरखेड/दि.28 – मोर्शी तहसील में विविध विकासकार्यों का भूमिपूजन 26 अक्टूबर को किया गया. इसमें तरोडा में तरोडा से डोमक सिमेंट काँक्रीट सडक निर्माण कार्य 125 लाख रूपये, तरोडा से रायपुर सडक निर्माण 30 लाख रूपये तथा वरूड न्यायालय परिसर में आदिवासी सांस्कृतिक सभागृह का निर्माण कार्य करना 1 करोड रूपए आदि विकास कार्यों का भूमिपूजन विधायक उमेश उर्फ चंदू यावलकर के हाथों किया गया.
मोर्शी तहसील के तरोडा के राज्य महामार्ग तरोडा से डोमक इस मार्ग की अनेक दिनों से मांग थी. यह मार्ग मुख्य चौक में रहने से गांव के लोगों को बेवजह तकलीफ सहना पड रही थी. ग्रामवासियों द्वारा कई दिनों से की जा रही मांग को देखते हुए विधायक उमेश यावलकर ने तुरंत इस सडक निर्माण के लिए कार्य को मंजूरी दी. उनके प्रयास से नए से निर्माण होने वाले कार्य का भूमिपूजन किया गया. उसी प्रकार तरोडा-रायपुर मार्ग की दुर्दशा हुई थी. तथा डोमक और रायपुर यह गांव मोर्शी तहसील के अंतिम छोर तक बसा रहने से इस मार्ग की दुर्दशा की ओर किसी भी जनप्रतिनिधि ने ध्यान केंद्रीत नहीं किया था. यहां की जनता द्वारा बार-बार की जा रही मांग को देखते हुए विधायक यावलकर ने जिला परिषद लोकनिर्माण विभाग से मंजूरी दिलाई. और इस कार्य का भूमिपूजन समारोह संपन्न हुआ. इस अवसर पर विधायक उमेश यावलकर, महासचिव प्रा. सुमित पवार, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण राऊत, मोर्शी तालुकाध्यक्ष उमेश कोंडे, कमलनारायन उईके, पूर्व जि.प. सदस्य सारंग खोडसकर, संजय घुलक्षे, तालुका महासचिव विलास आघाडे, रेल्वे प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रमोद हरणे, अशोक ठाकरे, धनराज तडस, प्रवीण गतफने, सरपंच उषा अढावू, बबनराव अढावु, विठ्ठल गतफने, निलेश गतफने, रुपेश ढोले, सचिन लुंगे, विश्वास भाकरे, उपसरपंच राजू घोम सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे. विधायक यावलकर के हाथों डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया गया. भूमिपूजन समारोह के लिए तरोडा डोमक तथा आसपास के परिसर के भाजपा कार्यकर्ताओं व नागरिकों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम निमित्त जमील सौदागर, सरफराज सौदागर, अल्ताफ सौदागर, समीर सौदागर सहित अनेक मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया. कार्यक्रम की सफलतार्थ भाजपा बूथ प्रमुख अमोल घोम, विजय भाकरे, पंकज भाकरे, अजय आढावु, प्रफुल यावले, मंगेश आढावु, संदीप पाटील, राजाभाऊ तंतरपाले, गजानन आढावु, अनुज आढावु समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने प्रयास किए.





