एनएसयूआई का आधी रात को आंदोलन

मांगा मुख्यमंत्री फडणवीस का इस्तीफा

* फलटण की डॉक्टर की आत्महत्या का निषेध
अमरावती/ दि. 28 -कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने सोमवार देर रात आंदोलन कर सातारा जिले के फलटण में महिला चिकित्सक की आत्महत्या की घटना का निषेध कर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से त्यागपत्र की मांग की है. छात्र संगठन ने कहा कि गृह जैसा महत्वपूर्ण विभाग रहने पर भी सीएम फडणवीस दूसरे राज्य के चुनाव प्रचार में व्यस्त है. यहां उनकी पुलिस के कर्मचारी की प्रताडना के कारण महिला डॉक्टर की आत्महत्या हो रही है.
आंदोलन में महाराष्ट्र प्रदेश एन.एस.यू आय के उपाध्यक्ष संकेत कुलट, एन.एस.यू आय.जिलाध्यक्ष सर्वेश खांडे,युवक काँग्रेस शहर जिल्हाध्यक्ष निलेश गुहे,युवक काँग्रेस शहर जिला उपाध्यक्ष नितीन काले, स्वराज पोटे,प्रथमेश गावंडे,वेदांत साखरे,कौस्तुभ सावरकर,जय सागले,प्रज्वल सुने,अभिषेक भोसले,प्रथमेश खर्चे,पार्थ म्हैसूने, सूरज खैरे,मयूर गोटखडे,यज्ञेश खंडारकर,जय ठाकरे,साहिल वनारे,क्रिश भिसणे, दीपेश कुरुंबन्सी, निशांत पवार,मोहम्मद उमेर,आदित्य उंबरकर,स्वराज कालबांडे, ओम पाथ्रीकर, ओम रेलेे,आयुष निर्मल,जिग्नेश खाडे, तेजस पालेकर,उत्कर्ष मुधोलकर,रोहित चतुर्वेदी सहित कार्यकर्ता सहभागी हुए.

Back to top button