सावित्रीबाई फुले विद्यालय के पास लगा मोबाइल टॉवर हटाने की कार्रवाई शुरू
सामाजिक कार्यकर्ता गौरव खोंड के प्रयासों को मिली सफलता

अमरावती/दि.28 – अमरावती शहर के मनकर्णा नगर क्षेत्र में सावित्रीबाई फुले विद्यालय के ठीक बगल में लगा मोबाइल नेटवर्क टॉवर आखिरकार अमरावती महानगरपालिका (मनपा) प्रशासन द्वारा हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी गौरव खोंड के लगातार और प्रभावी प्रयासों के चलते यह महत्वपूर्ण कार्य संभव हो सका. इस फैसले से विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों में राहत व संतोष का माहौल है.
बता दें कि, विद्यालय और घनी आबादी के बीच स्थित यह टॉवर बीते कई दिनों से चिंता का विषय बना हुआ था. नागरिकों का कहना था कि इतनी नज़दीक मौजूदगी के कारण इस टॉवर से निकलने वाले रेडिएशन से विद्यार्थियों व आसपास के लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते थे. इस गंभीर समस्या की जानकारी मिलते ही बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी गौरव खोंड ने मनपा प्रशासन के समक्ष लगातार शिकायतें दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. उनकी सतत पहल का परिणाम यह हुआ कि मनपा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टॉवर हटाने का कार्य शुरू कर दिया है.
इस कार्रवाई से अभिभावकों, विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है और गौरव खोंड सहित मनपा टीम का आभार व अभिनंदन किया है. इससे शैक्षणिक परिसर और आसपास के रहवासियों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बने इस मुद्दे का समाधान निकला है. यह कार्रवाई जारी रहते समय संदीप गायकी, अतुल खांडे, प्रशांत मेश्राम, प्रकाश तिडके, अरुण मोदघरे, प्रशांत ढोले, राहुल कुकडे, बाबाराव बनसोड, साहेबराव चोरपगार, श्रीकांत बनसोड, अशोक रायबोले, वाघमारे काका सहित अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.





