डॉ. किरीट सोमैया की कल मनपा आयुक्त से चर्चा

अमरावती/ दि. 29- भूतपूर्व सांसद सीए डॉ. किरीट सोमैया कल 30 अक्तूबर गुरूवार को अमरावती आ रहे हैं. सुबह 10 बजे उनका आगमन अमरावती में होते ही वे मनपा कार्यालय पहुंचेंगे. जहां आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के साथ उनकी महत्वपूर्ण बैठक होेने की जानकारी उनके कार्यालय के पुष्कर चव्हाण ने दी. उन्होंंने बताया कि सोमैया अमरावती की मीटिंग पूर्ण करते ही कार से नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. नागपुर में भी उनकी मनपा आयुक्त के साथ प्रशासकीय इमारत में मीटिंग रखी गई है. वहां से मीटिंग पश्चात इंडीगो की फ्लाइट से डॉ. सोमैया मुंबई के लिए रवाना होंगे.





