किसानों को कर्जमाफी देने से नहीं इंकार
सीएम फडणवीस ने स्पष्ट की स्थिति

* सीधे किसानों के बैंक खातों में आर्थिक लाभ देने की बात कही
नागपुर/दि.29 – किसान कर्जमाफी की मुख्य मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया बच्चू कडू के नेतृत्व में किसान नेताओं व किसान संगठनों द्वारा मंगलवार 28 अक्तूबर की शाम से बुटीबोरी व जामठा के बीच नागपुर-हैदराबाद मार्ग पर हजारों किसानों के साथ ठिया आंदोलन किया जा रहा है. जिसके चलते कई महामार्गों पर ट्रैफिक जाम हो चुका है. साथ ही बच्चू कडू ने सरकार से चर्चा करने हेतु आंदोलन छोडकर मुंबई जाने से इंकार करते हुए सरकार को चर्चा के लिए नागपुर आने हेतु कहा है. वहीं अब इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, राज्य सरकार ने किसानों को कर्जमाफी देने से कभी भी इंकार नहीं किया है, बल्कि हमने सही समय आने पर कर्जमाफी की घोषणा करने की बात कही थी. साथ ही जिन किसानों का बाढ व बारिश के चलते नुकसान हुआ, हमने उन आपदा प्रभावित किसानों के बैंक खातों में आर्थिक सहायता भी जमा करानी शुरु कर दी है. जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा 32 हजार करोड रुपयों का राहत पैकेज भी घोषित किया गया. ऐसे में किसानों ने राज्य सरकार पर भरोसा रखना चाहिए, साथ ही लोगों को तकलिफ हो, ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए. क्योंकि कई बार आंदोलन की आड लेकर कुछ लोग स्थिति को बिगाडने का प्रयास करते है. सीएम फडणवीस ने किसान आंदोलन में शामिल किसानों से आवाहन किया कि, वे रेल रोको, रास्ता रोको व चक्काजाम जैसे आंदोलन कतई न करे. साथ ही सरकार द्वारा उन्हें ऐसा करने भी नहीं दिया जाएगा. क्योंकि सरकार किसानों के हितों की रक्षा करने के साथ-साथ आम नागरिकों की भी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर सीएम फडणवीस का कहना रहा कि, सरकार ने इसे लेकर अपनी भूमिका पहले ही स्पष्ट करने के साथ-साथ किसानों की समस्याओं को हल करने हेतु एक समिति भी गठित की थी और इस समय हमारे सामने आपदा प्रभावित किसानों की समस्याओं को हल करने की प्राथमिकता है. क्योंकि हमें बैंकों की बजाए किसानों की मदद करनी है और जब हम कर्जमाफी करते है, तो सबसे पहले बैंकों को पैसे अदा किए जाते है, जिसका सीधा लाभ किसानों को नहीं मिलता, बल्कि किसानों तक सहायता पहुंचने में काफी समय लग जाता है. वहीं इस समय हम जो कर रहे है, उसके जरिए सीधे किसानों तक सहायता पहुंच रही है. साथ ही सरकार ने ऐसा कभी नहीं कहा कि, किसानों को कर्जमाफी नहीं दी जाएगी. बल्कि हमने इसके लिए सही समय पर निर्णय लेने की बात कही थी, जिस पर किसानों ने भरोसा रखना चाहिए.





