नदी में डूबते हुए युवक को बचाया

अमरावती/दि.30 – नदी के गहरे पानी में तैरने के लिए गए युवक को डूबते हुए नांदगांव पेठ के दो लोगोें ने उसे सकुशल बाहर निकाल लिया. इस कारण बडा अनर्थ टल गया. संबंधित युवक का नाम जलगांव जिले के जामनेर निवासी पियुष दिपक पाटिल (20) है.
जानकारी के मुताबिक नांदगांव पेठ निवासी मंगेश कापडे व उनका परिवार दशक्रिया के लिए सालबर्डी गया था. उस समय एक युवक नदी में डूबता हुआ उसे दिखाई दिया. मंगेश कापडे और वैभव कोलसकर ने पलभर का भी इंतजार न करते हुए पियुष को नदी के बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की. पियुष अपने मित्र परिवार के साथ सालबर्डी के महानुभाव तिर्थस्थल दर्शन के लिए आया था. नदी में तैरने की इच्छा होने से वह नदी में कूद पडा. वह गहरे डोह की तरफ जाता हुआ मंगेश, वैभव और उनके साथियों को दिखाई दिया. तब दशक्रिया, धार्मिक कार्यक्रम छोडकर समय बर्बाद न करते हुए उसे नदी के बाहर निकाला. पियुष की हालत खतरे से बाहर रही तो भी उस पर औषधोपचार शुरू है.

Back to top button