बच्चू कडू पर गैरकानूनी गतिविधिया आधिनियम के तहत कार्रवाई करे

विधायक प्रवीण तायडे ने गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखा पत्र

चांदूर बाजार /दि.30 – कर्ज माफी और किसानो के 7/12 कोरा करने व किसानो की अनेक समस्याओ की ओर सरकार का ध्यान केंद्रीत करने के लिए प्रहार के संस्थापक व पूर्व विधायक बच्चू कडू हजारो कार्यकर्ता और किसानों के साथ नागपुर में आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन दिन व दिन आक्रामक होते जा रहा हैं.
आंदोलनकर्ता रेलवे रोको से लेकर नागपुर सिटी में भी प्रवेश करने की कोशिश कर रहें हैं.ऐसे मेें अचलपुर के विधायक प्रवीण तायडे ने राज्य के मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री को एक पत्र लिखा हैें. जिसमें पूर्व विधायक बच्चू कडू पर गैरकानूनी गतिविधयां आधिनियक (यूएपीए) के तहत कार्रवाई करने की मांग की हैें. विधायक तायडे ने गृहमंत्री को लिखे पत्र में कहां हैं की बच्चू कडू द्वारा किया जा रहा आंदोलन राष्ट्र विरोधी और सरकार विरोधी हैं. इस आंदोलन की आड में राष्ट्रीय विरोधी संगठन सक्रिय होने की संभावना हैं. यह आंदोलन पुरी तरह से गैरकनूनी हैं बच्चू कडू पर (यूएपीए) अधिनियम के तहत कार्रवााई करे ऐसी मांग अचलपुर के विधायक प्रवीण तायडे ने राज्य के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से लिखे गए पत्र में की हैं.

Back to top button