विधायक बकाने की गाडी चार घंटे तक रोकी
बच्चू कडू के आंदोलन का प्रभाव

* कर्जमाफी का मुद्दा विधानसभा में उठाने का आश्वासन
नागपुर/दि.30 – बच्चू कडू अपने हजारों समर्थकों के साथ पूर्ण कर्जमाफी की मांग को लेकर नागपुर की सडकों पर बैठे हैं. वर्धा जिले के देवली पुलगांव से भाजपा विधायक राजू बकाने को प्रदर्शनकारियों ने चार घंटे तक रोके रखा,
राजू बकाने पहली बार विधायक चुने गए हैं. जब वो अपनी कार से धरना स्थल से गुजर रहे थे, तो प्रदर्शनकारियों ने उन्हें रोक लिया. उनकी कार रोक दी गई. आप भाजपा के विधायक हैं, आप सरकार में हैं. भाजपा सरकार चुनाव से पहले, किसानों से कर्ज माफी का आश्वासन दिया था. बकाने तब असमंजस में पड गए जब प्रदर्शनकारियों ने उनसे उसका क्या हुआ? जैसे सवालों की बौछार कर दी. बकाने ने अपने चुनाव प्रचार में कर्ज माफी का मुद्दा उठाया था. होता. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि अब वे इसे सदन में भी पेश करेंगे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए खुद को मुक्त करा लिया, लेकिन इसके कारण वे चार घंटे तक कार में फंसे रहे.
* चर्चा के लिए मुंबई आने का निमंत्रण अस्वीकार
इस बीच, बच्चू कडू ने बातचीत के लिए मुंबई आने के सरकार के निमंत्रण को ठुकरा दिया है. उन्होंने मांग की है कि सरकार खुद बातचीत के लिए धरना स्थल पर आए. इससे और भी परेशानी पैदा हो गई है. सरकार इस धरना-प्रदर्शन को खत्म करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास कर रही है.
* यातायात जाम
किसानों के महा यल्गार आंदोलन के चलते मंगलवार शाम से ही भीषण जाम लग गया है. 500 ट्रैक्टर सडकों पर उतारे गए हैं. पूरे महाराष्ट्र में हजारों कार्यकर्ता इस आंदोलन में शामिल हैं. अलग-अलग जिलों से कार्यकर्ताओं की गाडियां धरनास्थल पर पहुंच गई हैं. इस रास्ते पर सफर करना मुश्किल हो गया है. यात्री बसें, ट्रॉलियां, फोरविलर वाहन फंसे हुए हैं. प्रदर्शनकारी अब रेलवे ट्रैक पर भी पहुंच गए हैं. अब रेलवे को भी बंद करने की चेतावनी दी गई है.





