ओला से परेशान ग्राहक 3 को करेंगे आंदोलन
पत्रकार परिषद में भुक्तभोगियों की घोषणा

अमरावती/ दि. 31- जिले के दर्जनों ओला इलेक्ट्रीक स्कूटर खरीदनेवाले ग्राहकों ने कंपनी की वादा खिलाफी के विरोध में सोमवार 3 नवंबर को सुबह 11 बजे नवाथे चौक स्थित स्कूटर के शोरूम के सामने ताला ठोको आंदोलन करने का ऐलान आज पत्रकार परिषद में किया. इस समय ओला के ग्राहक माधव अवघड, आशीष मेहत्रे, दत्ता विचे, नरेश बर्वे, अंकुश घुलक्षे, प्रशांत दवे और अन्य उपस्थित थे.
सर्विस नहीं, तीन माह से गाडिया ं वर्कशॉप में
माधव अवघड और अन्य ने आरोप लगाया कि ओला इलेक्ट्रीक वाहन खरीदने के बाद वादे के अनुसार सर्विस नहीं दी जा रही है. तीन- तीन महीने गाडियां वर्कशॉप में पडी है. पूरे जिले में केवल 1 सेंटर होने से ग्राहक को धारणी,अचलपुर, चांदुर रेलवे कहीं भी अधबीच में वाहन बिगड जाने पर अपने खर्च से वर्कशॉप लाना पडता हैं. वहां स्टाफ और कलपुर्जो की कमी के बहाने किए जाते हैं. महीनों वाहन वर्कशॉप में पडे रहने से ग्राहक को परेशानी झेलनी पड रही है. इन सब बातों से आजीज आकर आंदोलन करना पड रहा है. आज ही माधव अवघड अपने वकील के जरिए उपभोक्ता मंच की नोटिस कंपनी को देनेवाले है, ऐसी जानकारी उन्होंने पत्रकार परिषद में दी.





