महिला की बैग से 60 ग्राम सोना उडाया
शातिर चोरों ने किया पुलिस की नाक में दम

अमरावती/दि.3 – चलती बस में यात्रियों को निशाना बना कर उसके पास से कीमती गहने और नकद चुराने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी प्रकार शनिवार को चांदूर बाजार से अमरावती आ रही महिला के बैग से अज्ञात चोरों ने हाथ की सफाई दिखाते हुए 6 लाख 40 हजार रुपए के सोने के गहने चुरा लिए. इस मामले में महिला की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक शिकायकर्ता महिला अपने पति के साथ अपनी बेटी के घर जाने के लिए शनिवार की शाम को चांदुर बाजार से अमरावती जानेवाली बस में सवार हुई. बस में काफी भीड थी. और महिला के आस-पास कुछ अनजाम महिला खडी थी. पंचवटी चौक पर कुछ महिलाए बस से उतर गई. उसी समय शिकायतकर्ता महिला को फोन आया, जिसके कारण उन्होंने अपने पर्स की एक चैन खोली. तभी उन्होंने पर्स की दूसरी चैन भी खुली हुई थी. जब महिला ने बैग चैक किया तो बैग में रखी छोटी पर्स गायब दिखाई दी. इस पर्स में सोने की चेन, सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, कान के झूमके सहित 64 ग्राम सोना था. चोरी किए गए गहनों की कीमत 6 लाख 40 हजार रुपए बताई गई है. महिला ने तत्काल गाडगे नगर थाने में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.





