अतिक्रमण को लेकर दो गुट आपस में भीडे
10 लोगों पर मामला दर्ज

* नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के रहमत नगर की घटना
अमरावती/दि.5- अतिक्रमण निर्मूलन की गाडी आने के बाद एक ही मोहल्ले में रहनेवाले दो परिवारोें के बीच जमकर संघर्ष हो गया. इस घटना में दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों गुटों के 10 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह घटना नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में आनेवाले रहमत नगर परिसर में मंगलवार 4 नवंबर को दोपहर में 2.30 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक रहमत नगर निवासी शेख जुनेद शेख गफुर (30) द्बारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक वह और आरोपी बीशू शहा, रिज्जू , रेहान, इरफान और बीशू शहा का दामाद एक ही मोहल्ले में रहते है. मंगलवार 4 नवंबर को दोपहर 2.30 बजे के दौरान अतिक्रमण निर्मूलन की गाडी आयी तब शेख जुनेद का चचेरा भाई बाहर खडा था. तब आरोपी बीशू शहा ने उसके साथ गालीगलौच की. आवाज सुनकर शेख जुनेद निंद से जागकर अतिक्रमण की गाडी देखने के लिए घर के पीछे गया तब आरोपी बीशू शहा, रिज्जू , रेहान, इरफान और बीशू शहा का दामाद उसके पीछे दौडे और बीशू शहा ने उसके सीर पर कोई वस्तु फेककर मारी. इस कारण शेख जुनेद चक्कर आरकर नीचे गिर पडा. साथ ही उसके साथ गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर पांचोें आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 118 (1), 189 (2), 191 (1), 192 (2), 352, 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया इै.
इस तरह रेहान शहा बिसमिल्ला शहा (29) नामक युवक द्बारा दर्ज की गई शिकायत में आरोप किया गया है कि वह अपने घर के सामने खडा था तब आरोपी शेख जुनेद शेख गफुर (35), शेख अयफान शेख अमान (21), शेख रेहान शेख रहमान (29) और सलीम शेख रहीम (27) आदि उसके घर के सामने पहुंचे और कहने लगे कि तुम हमारी झोपडपट्टी निकालने के बारे में क्यो बोल रहे हो. इस बात पर से आरोपियों ने गालीगलौच कर रेहान शहा और उसके पिता की आंख पर लोहे की हथौडी मारकर उन्हें जख्मी कर दिया और गालीगलौच की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 118 (2), 115 (2), 352, 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. पुलिस ने अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.





