बच्चू कडू के खिलाफ 5 माह में 60 से अधिक मामले दर्ज
किसानों की मांगों को लेकर पूरे राज्यभर में बच्चू कर रहे आंदोलन

* राज्य में अलग-अलग स्थानो पर आंदोलन के चलते बच्चू नामजद
अमरावती/दि.5 – अपने तेज तर्रार तेवरों एवं आक्रामक आंदोलनों के चलते हमेशा ही चर्चाओं में बने रहनेवाले पूर्व मंत्री बच्चू कडू विगत कुछ माह से किसानों हेतु लगातार किए जा रहे आंदोलनों के चलते सुर्खीयों में बने हुए है. वहीं इन्हीं आंदोलनों के चलते विगत 5 माह के दौरान पूर्व मंत्री बच्चू कडू के खिलाफ समूचे राज्यभर के अलग-अलग पुलिस थानों में 60 से अधिक मामले भी दर्ज हुए है. जिसके चलते पूर्व मंत्री बच्चू कडू के खिलाफ दर्ज रहनेवाले मामलों की संख्या अब 412 के आसपास जा पहुंची है.
बता दें कि, पूर्व मंत्री बच्चू कडू के खिलाफ पहले से ही 400 के आसपास मामले दर्ज थे. जिसमें से करीब 50 मामलों को वापिस ले लिया गया था, परंतु इसी दौरान विगत जून माह से पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू ने किसान कर्जमाफी के लिए एक के बाद एक कई आंदोलन करने शुरु किए. जिसके तहत जून माह में सबसे पहले गुरुकुंज मोझरी में बेमियादी अन्नत्याग आंदोलन किया गया. जिसके 4-5 दिन तक लंबा खिंचने के चलते बच्चू कडू के समर्थकों ने मोझरी से होकर गुजरनेवाले अमरावती-नागपुर हाईवे पर चक्काजाम आंदोलन करने के साथ-साथ समूचे राज्यभर में जगह-जगह पर रास्ता रोको आंदोलन किया था. जिसके उपरांत राज्य सरकार के आश्वासन पर अपना बेमियादी अनशन पीछे लेनेवाले बच्चूू कडू ने अमरावती के पापल गांव से यवतमाल जिले के चिलगव्हाण गांव तक पदयात्रा निकालने के साथ-साथ पूरे राज्यभर में किसान हक्क यात्रा भी निकाली थी और अभी हाल-फिलहाल ही महायल्गार आंदोलन का ऐलान करते हुए बेलोरा गांव से नागपुर तक ट्रैक्टर मोर्चा ले जाकर नागपुर के निकट जामठा व बुटीबोरी के बीच कई घंटों तक नागपुर-हैदराबाद महामार्ग को बाधित कर दिया था. इन सभी आंदोलनों के दौरान कानून व व्यवस्था की स्थिति के लिए पैदा हुए खतरों को देखते हुए पूर्व मंत्री बच्चू कडू व उनके समर्थकों के खिलाफ संबंधित क्षेत्रों के पुलिस थानों में विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए. विगत 5 माह के दौरान पूर्व मंत्री बच्चू कडू के खिलाफ दर्ज हुए मामलों की संख्या 60 से भी अधिक रहने की जानकारी है. जिसकेचलते अब पूर्व मंत्री बच्चू कडू के खिलाफ दर्ज रहनेवाले कुल मामलों की संख्या 400 के स्तर को पार करते हुए 412 के आसपास जा पहुंची है.





