मामा- भांजी की तालाब में डूबने से मौत
ट्यूब की सहायता से तैरना पडा महंगा
* रामटेक के जपालेश्वर मंदिर परिसर की घटना
नागपुर/दि.6 – नागपुर जिले के रामटेक तहसील के जपालेश्वर मंदिर परिसर में बुधवार को घटित घटना में मामा और भांजी की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई. मृतकों के नाम भोजापुर- मानापुर निवासी हर्षाली विनोद माकडे (13) और खात ग्राम निवासी अजय वामन लोहबरे (33) है. इस घटना से परिसर में हडकंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक रामटेक तहसील के गट ग्रामपंचायत सोने घाट परिसर के प्राचीन जापालेश्वर मंदिर के पास के तालाब में बुधवार 5 नवंबर को सुबह 7.30 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. इस बार हुई अतिवृष्टि के कारण तालाब लबालब भरा हुआ था. भोजापुर (मानापुर) निवासी हर्षाली यह अपने पिता विनोद माकडे और मामा अजय लोहबरे के साथ तालाब में तैरना सिख रही थी, ऐसे में उसके पास का ट्यूब निकल गया और वह डूबने लगी. उसे बचाने के लिए मामा अजय ने तालाब में छलांग लगा दी. हर्षाली ने मामा को पकड भी लिया. लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था. गहरे पानी के कारण दोनों डूब गए और उनकी मृत्यु हो गई. इस घटना के दौरान हर्षाली के पिता तालाब के तट पर खडे थे. अपनी आंखो के सामने बेटी और साले की पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण वे भयभीत हो गए और चिखने लगे. परिसर के नागरिकों ने तत्काल गोताखोरो की सहायता से बचाव कार्य शुरू किया. अथक प्रयासो के बाद मृतक मामा- भांजी के शव बाहर निकाले गए. दोनों को रामटेक के उपजिला अस्पताल में ले जाया गया. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. पोस्टमाटर्र्म के बाद पुलिस ने दोनों मृतको के शव परिजनों को सौंपे. हर्षाली यह रामटेक के राष्ट्रीय आदर्श विद्यालय की छात्रा थी. शालेय क्रीडा स्पर्धा में वह शामील होती थी. मामले की जांच रामटेक पुलिस आगे कर रही है. इस तालाब परिसर में किसी भी तरह का सूचना फलक अथवा सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. यदि सूचना फलक लगाया होता तो दो लोगों की जान बच जाती थी, ऐसा ग्रामवासियों का कहना है. इस प्रकरण में ग्रामपंचायत सोनेघाट द्बारा तत्काल तालाब के पास सूचना फलक लगाने की मांग नागरिकों की तरफ से की गई है.





