पश्चिम विदर्भ में कोल्ड वेव
और पांच दिन पारा रहेगा कम

* अमरावती में 12 डिग्री तक घसरा पारा
अमरावती/ दि. 10- नवंबर मध्य में ही पश्चिम विदर्भ में शीत लहर असर दिखा रही है. पारा सभी शहरों में 15 डिग्री से कम हो गया है. मौसम के जानकारों ने दावा किया कि अगले शनिवार तक क्षेत्र में कूल- कूल वातावरण रहेगा. ऐसे में ठंड से बचाव की हिदायतें चिकित्सक दे रहे हैं. दूसरी ओर लोगों को जाडे का मौसम बडा पसंद आ रहा है. हिल स्टेशन चिखलदरा में पर्यटकों की संख्या रविवार को दो गुनी हो गई थी.
उत्तर भारत में बर्फ बारी
पश्चिमी विक्षोभ के हिमालय में आगे बढने के कारण भारी हिमपात शुरू हो गया है. जिससे विदर्भ और मध्य भारत में शीत हवाएं चल रही है. तापमान में गिरावट इन्ही शीत हवाओं के कारण आ रही है. आसमान साफ होने से भी पश्चिम विदर्भ में ठंड का असर अधिक महसूस हो रहा है. आधी रात के पश्चात सबेरे 8 बजे तक कडाके की सर्दी पडने की संभावना व्यक्त की गई.
बच्चे और बुजुर्ग बरतें सावधानी
मौसम विभाग और स्थानीय प्रशासन ने कोल्ड वेव के कारण माताओं से बाल गोपालों और वरिष्ठ अर्थात वृध्द जनों की देखभाल और सावधानी बरतने की अपील की है. घरों से बाहर निकलते समय स्वेटर, मफलर या अन्य गर्म कपडों के उपयोग करने कहा गया है.
क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक
मौसम विज्ञानी डॉ. अनिल बंड ने बताया कि अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में और कमी आने की पूरी संभावना है. यह कोल्ड वेव है. जिससे बचाव ही बेहतर उपाय है. उत्तर भारत में बर्फ बारी के कारण पारा 12 डिग्री तक घसरा है. दिसंबर में यह शीत लहर दोबारा भी आ सकती है.
विदर्भ के प्रमुख शहरों में तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
शहर अधिकतम न्यूनतम
अकोला 32.0 14.3
अमरावती 32.0 12.5
बुलढाणा 29.3 13.8
चंद्रपुर 31.8 16.8
गोंदिया 29.2 11.5
नागपुर 30.4 14.4
वाशिम 30.2 12.6
यवतमाल 31.01 13.0





