शिक्षक संगठनों का दिल्ली में धरना आंदोलन 14 को

अमरावती/दि.11 – टीईटी की सख्ती रद्द की जाए इस मुख्य मांग सहित अन्य मांगों को लेकर ऑल अंडिया फेडरेशन ऑफ एलिमेंट्री टीचर्स ऑर्गनाइजेशन्स की ओर से आगामी 14 नवंबर को दिल्ली में निषेध आंदोलन किया जाएगा, यह जानकारी प्राथमिक शिक्षक समिति के राज्य अध्यक्ष विजय कोंबे, राज्य महासचिव राजन कोरगांवकर ने दी है.
कक्षा पहली से आठवी कक्षा के लिए कार्यरत 52 वर्ष आयु रहने वाले शिक्षकों को सर्वोच्च न्यायालय ने टीईटी उत्तीर्ण अनिवार्य किया है. 1 सितंबर के निर्णय अनुसार राज्य में 1 लाख 62 हजार शिक्षकों को दो वर्ष में टीईटी उत्तीर्ण करना ही होगा. इस पर सरकार ने पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की शिक्षक संगठनों की मांग है. हालांकि, सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पर राज्य सरकार पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं कर सकती, यह जानकारी सामने आई है. अनेक शिक्षकों ने सर्वोच्च न्यायालय का आदेश रद्द नहीं होगा, ऐसा मानते हुए टीईटी देने की तैयारी दर्शाई है. तो वहीं दूसरी ओर यह निर्णय रद्द करने की मांग को लेकर 14 नवंबर बाल दिवस पर दिल्ली के जंतर मंतर मैदान पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान राज्य की शालाएं बंद रहेंगी, ऐसा संगठनों ने स्पष्ट किया है.





