वंचित आघाडी ने घोषित किए नगराध्यक्ष पद उम्मीदवार

लिस्ट में महिला और मुस्लिम प्रत्याशी

 अकोला/ दि.12- वंचित बहुजन आघाडी ने निकाय चुनाव में सर्वप्रथम उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जिसके अनुसार बार्शी टाकली नगर पंचायत ने अख्तर खातून अलीमोद्दीन, अकोट से स्वाति मंगेश चिखले, मूर्तिजापुर से शेख इमरान शेख खलील एवं तेल्हारा से विद्या शामस्कर उम्मीदवार बनाए गये हैं. पार्टी ने दावा किया कि बालापुर और हिवरखेड के प्रत्याशी शीघ्र घोषित किए जायेंगे.
वंचित आघाडी की बैठक में उम्मीदवार फाइनल किए गये. इस बैठक में एड. खतीब, डॉ. धैर्यवर्धन पुंडकर, अरूंधती सिरसाठ, राजेंद्र पातोडे, प्रमोद देंडवे, प्रदीप वानखडे, ज्ञानेश्वर सुलताने, आम्रपाली खंडारे, मिलिंद इंगले के हस्ताक्षर से उक्त नाम तय और घोषित किए गये. पालिका चुनाव के नामांकन सोमवार 17 नवंबर तक दायर किए जा सकते हैं. इस बीच तीन दिनों में कहीं भी प्रत्यक्ष नामांकन दायर करनेवालों की संख्या नगण्य हैं.

Back to top button