अवैध नामांकनो पर अपील हेतु विशेष न्यायालय
अमरावती, अचलपुर व दर्यापुर मे होगी सुनवाई

अमरावती/दि.15 – नगर पालिका व नगर पंचायत चुनाव में नामांकन अवैध ठहराए जाने के बाद अपील करने के उपरांत तुरंत फैसले हेतु विशेष न्यायलयों की स्थापना की गई है. जिसके तहत अमरावती, दर्यापुर व अचलपुर में ऐसे विशेष न्यायालय स्थापित किए गए हैं. जहां पर सरकार की ओर से पैरवी करने हेतु दो सहायक वकीलों की नियुक्ति की गई हैं.
बता दे कि इस समय जिले में 10 नगर पालिकाओं व 2 नगर पंचायतो के चुनाव हो रहे हैं. जिसके लिए नामांकन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू है. इस दौरान नामांकन अवैध ठहराए जाने पर संबंधित प्रत्याशियों द्बारा जिला न्यायालय में अपील दाखिल की जाती हैं. ऐसी अपीलों पर त्वरीत सुनवाई होकर उनका तत्काल निपटारा करने हेतु विशेष न्यायालयों की स्थापना करने का निवेदन जिलाधीश द्बारा जिला व सत्र न्यायालय से किया गया था. जिसके चलते जिला व सत्र न्यायाधीश सुधाकर यार्लगड्ढा ने अमरावती, अचलपुर व दर्यापुर में विशेष न्यायालय स्थापीत किए जाने का आदेश जारी किया हैं. अवैध नामांकनों को लेकर दाखिल होनेवाली अपीलों पर दिवानी न्यायालय में विशेष न्यायालय के तौर पर सुनवाई की जाएगी. साथ ही ऐसे मामालों में सरकार का पक्ष रखने हेतु सहायक वकीलों की भी नियुक्ति की गई हैं. जिनमें एड. धनराज नवले व एड. सुनीत घोडेस्वार का समावेश है.
* ऐसा रहेगा तीनों न्यायालयों का कार्यक्षेत्र
अमरावती-चांदूर रेलवे, धामणगांव रेलवे, नांदगांव खंडेश्वर
दर्यापुर- दर्यापुर, अंजनगांव सुर्जी, वरूड, मोर्शी, शेंदुरजना घाट
अचलपुर- अचलपुर, चिखलदरा, चांदुर बाजार व धारणी





