मां ने बचाए बेटे के प्राण

सुपर में 60 वां किडनी प्रत्यारोपण

* अक्षय सातपुते को नवजीवन
अमरावती/दि.15 – विभागीय संदर्भसेवा अस्पताल में शुक्रवार को 60 वां मूत्रपिंड प्रत्यारोपण सफल रहा. 47 वर्ष की मां रेखा राजू सातपुते ने अपने 28 वर्षीय पुत्र अक्षय को अपना एक मूत्रपिंड देकर उसे नवजीवन प्रदान किया. यह शल्यक्रिया महात्माफुले जन आरोग्य योजना अंतर्गत निशुल्क किए जाने की जानकारी सुपर के अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे और विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे ने दी.
नेफरोलॉजीडट डॉ. प्रणित काकडे, डॉ. नयन काकडे, डॉ. राहुल पोटोडे, डॉ. विक्रम देशमुख, डॉ. प्रतीक चिरडे, डॉ. विशाल बाहेकर, डॉ. राहुल घुले, डॉ. रोहित हातगावकर, डॉ. बालकृष्ण बागवाले, डॉ. रमणिका ढोमणे, डॉ. शीतल सोलंके, डॉ. अश्विनी मढावी, डॉ. विक्रांत कुलमेथे, डॉ. माधव ढोपरे, डॉ. जयश्री पुसदेकर, डॉ. नाहीद, डॉ. रमणीय, डॉ. उज्वल अभ्यंकर, डॉ. प्रियंका कांबले, डॉ. श्रध्दा जाधव, समाजसेवा अधीक्षक शीतल बोंडे, ऋषिकेश धस, डॉ. सोनाली चौधरी, डॉ. पायल रोकडे, डॉ. दिव्यानी मुंदाने और अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ का विशेष योगदान रहा. उल्लेखनीय है कि सुपर स्पेशालिटी में अब तक 60 प्रत्यारोपण सफल हो चुके है और अस्पताल में राज्य स्तर पर प्रथम क्रमांक प्राप्त किया है.
* संपूर्ण खर्च योजना में
अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे ने बताया कि अब किडनी प्रत्यारोपण का पहले और शल्यक्रिया पश्चात सभी खर्च महात्मा फुले जनस्वास्थ्य योजना में बिल्कुल निशुल्क किया जा रहा है. गत 15 नवंबर से सरकार के नए निर्णय से यह संभव हुआ है सरकार का यह फैसला मरीजों के लिए नवसंजीवनी सिध्द होने का दावा भी डॉ. नरोटे ने किया.
* अन्य राज्यों से आ रही पूछ परख
अस्पताल में यशस्वी और विनामूल्य शस्त्रक्रिया होने से दूसरे प्रांतों से भी रूग्ण यहां आ रहे हैं. विविध जिलों से अनेक मरीज सुपर अस्पताल पहुंचे और शासकीय योजना अधीन उपचार कर लौटे.

Back to top button