अमरावती में ‘हैप्पी स्ट्रीट’ का उत्साह के साथ शुभारंभ

नागरिकों की स्वत:स्फूर्त भागीदारी

अमरावती/दि.17 – अमरावती मनपा ने रविवार को शहर में पहली बार पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ‘हैप्पी स्ट्रीट’ नामक एक नई पहल की शुरूआत की. मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक की पहल पर शुरू की गई इस पहल का पहला चरण रविवार की सुबह 6 बजे वेलकम पॉइंट पर शुरू हुआ. इस पहल का मुख्य उद्देश्य शहर के नागरिकों को वाहन मुक्त प्रदूषण- मुक्त और सुखद वातावरण में सुबह की ताजगी का अनुभव कराना था. उल्लेखनीय है कि, इस पहल के तहत, सुबह के समय सडके केवल पैदल यात्रियों, धावकों और साइकिल चालकों के लिए खुली रखी गई. नागरिकों के लिए योगा, जुम्बा, स्केटिंग, दौड, रस्सी कूद, पारंपरिक खेल, कलात्मक गतिविधियां, संगीत, फिटनेस प्रशिक्षण जैसी मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गई. अपने परिवारोें के साथ आए नागरिकों ने इस पहल में उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस क्षेत्र को सही मायने में ‘हैप्पी स्ट्रीट’ में बदल दिया. उम्मीद जताई जा रही है कि ‘हैप्पी स्ट्रीट’ की पहल अमरावती में स्वस्थ्य जीवनशैली, सकारात्मक और सभ्य यातायात संस्कृति को स्थापित करने में प्रभावी होगी. इस पहल को बडी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक स्वीकार किया और मनपा के अभिनव विचार की सर्वत्र सराहना हो रही है. कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, उपायुक्त योगेश पिठे, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, भूषण पुसतकर, शिक्षण अधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, बाजार लाइसेंसिंग विभाग के सहायक आयुक्त मंगेश कडू, उप अभियंता सुहास चव्हाण, उद्यान अधीक्षक अजय विंचुरकर, पूर्व नगरसेविका सुरेखा लुंगारे, जयंत कौलगीकर , संजय तीरथकर, एड. प्रशांत देशपांडे, डॉ. श्याम राठी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी पंकज सपकाल, कविता शेंडे का जुंबा ग्रुप, अपूर्व दाखोडे, शीतल दाखोडे, निवेदिता कौलगीकर और उनके साथियो का जुम्बा ग्रुप, राज डांस फिटनेस स्टुडियो की प्रशिक्षण जिन विजयालक्ष्मी और जिन मोनी, जीरो स्नूज क्लब, मनपा के अधिकारी-कर्मचारी और बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे. ऐसा माना जा रहा है कि मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के नेतृत्व में अमरावती में शुरू की गई यह पहल जल्द ही शहर की संस्कृति का अभिन्न अंग बन जाएगी.

Back to top button