जिप प्राथमिक शाला में बिरसा मुंडा जयंती उत्साह से मनाई

अंबाडा / दि. 17 – जिप प्राथमिक शाला अंबाडा में जननायक बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिन के रूप में उत्साह से मनाई. कार्यक्रम के निमित्त विद्यार्थियों के लिए वारली चित्रकला स्पर्धा ली गई तथा विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए. विद्यार्थियों ने आकर्षक आदिवासी वेषभूषा में नृत्य प्रस्तुत करके कार्यक्रम की शोभा बढाई. कक्षा चौथी के पार्थ लोणारे ने बिरसा मुंडा की वेशभूषा परिधान करके ‘मी बिरसा मुंडा बोलतोय’ इस विषय पर प्रस्तुतिकरण किए. शिक्षकों को विद्यार्थियों ने आदिवासी समाज की परंपरा संस्कृति और बिरसा मुंडा के कार्यो के संबंध में मार्गदर्शन किए. इस अवसर पर शाला की मुख्याध्यापिका ममता मानकर, स. शि. ज्योति जाणे, ज्योति धोटे, शकुन काले, सागर अढाउ तथा मयुरी बारस्कर ने विशेष प्रयास किया.

Back to top button