चिखलदरा में आल्हाद कलोती को नगरसेवक पद के लिए उम्मीदवारी

अमरावती/दि.17 – मुख्यमंत्री देवेंंद्र फडणवीस के ममेरे भाई आल्हाद कलोती ने चिखलदरा परिषद के नगर परिषद के लिए उम्मीदवारी दाखिल की है. उनकी उम्मीदवारी को युवा स्वाभिमान पार्टी ने समर्थन घोषित किया है.
इतिहास में पहली बार कलोती परिवार के आल्हाद कलोती यह चिखलदरा नगर परिषद के चुनाव मैदान में उतरे है. आल्हाद कलोती की उम्मीदवार दाखिल करते समय भाजपा के अमरावती जिला चुनाव प्रभारी विधायक संजय कुटे, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व सांसद नवनीत राणा, विधायक केवलराम काले, प्रभ्ाुदास भिलावेकर, पूर्वमंत्री प्रवीण पोटे, पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्र सोमवंशी, राजेश मांगलेकर, अनवर हुसैन, वेदांत सुरपाटणे, गुरू ठाकुर सोमवंशी, जीतु पचोरी, तिलक मिश्रा, सूरज तिवारी, पंकज पचोरी, अनूप सोमंवशी, अरूण तायडे, शेख भिक्कम, अमोल हाते, प्रमोद शनवारे, राम हेगडे, रामेश्वर निखाडे आदि उपस्थित थे.





