कडी ठंड में सैकडों धावकों का मैराथन स्पर्धा में प्रतिसाद

कौंडण्यपुर/दि.17 -कडी ठंड में करीब 5 किलोमीटर की दूरी तय कर सैकडों स्पर्धकों ने कौंडण्यपुर के अंबा रुख्मिणी महोत्सव में जल्लोष किया. महोत्सव विदर्भ का, विदर्भ की प्राचीन राजधानी का नामक अंबा रुख्मिणी महोत्सव में भव्य विदर्भस्तरीय एकता मॅरेथॉन स्पर्धा का आयोजन किया था. स्पर्धा में 9 स्पर्धकों ने बाजी मारी. ठंड के दिनों में युवाओं के उत्साह को देखकर उर्जा मिली ऐसा रविराज देशमुख ने मॅरेथॉन स्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह में कहा. मैराथन स्पर्धा का उद्घाटन अंबा रुख्मिणी महोत्सव समिती के अध्यक्ष व भाजपा जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख ने किया. इस अवसर पर विशेष अतिथी के रूप में डॉ. उमेश राठी, डॉ. अतुल पाटील, डॉ. कल्याण मालधुरे, रविंद्र हाडे, सरपंच प्रेमदास राठोड आदि मान्यवर उपस्थित थे.
सर्वप्रथम कौंडण्यपुर के बस स्टॉप से शुरु यह मैराथन स्पर्धा मारडा गांव तक रखी गई थी. कुल पांच किलोमीटर की दूरी तय करने वाले पहले 9 विजेताओं को हजारों रुपए के पुरस्कार वितरण किया गया.

Back to top button