वरूड, मोर्शी में शरद पवार की पार्टी के साथ तालमेल

नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार कांग्रेस के

* सांसद बलवंत वानखडे ने कहा- अन्य सभी सीटों पर पार्टी अपने बल पर
अमरावती/ दि. 17- कांग्रेस सांसद बलवंत वानखडे ने जिले में वरूड और मोर्शी छोडकर अन्य सभी नगर परिषद और पंचायत में नगराध्यक्ष सहित नगरसेवकों के सभी पदों पर पार्टी अपने दम पर चुनाव लडने की घोषणा करते हुए नगराध्यक्ष पद के शेष प्रत्याशियों का भी ऐलान अमरावती मंडल से बातचीत में कर दिया. वरूड में पार्टी की सविता काले एवं मोर्शी में दीपाली भडांगे नगराध्यक्ष पद की उम्मीदवार होने के साथ दोनों पालिका में राष्ट्रवादी शरद पवार के साथ चुनावी तालमेल होने की जानकारी दी. सांसद ने बताया कि दोपहर बाद उपरोक्त दोनों पालिका में नगरसेवक पद का सीटों का तालमेल राष्ट्रवादी के साथ हो जायेगा.
सांसद वानखडे की घोषणा से स्पष्ट हो गया कि जिले में निकाय चुनाव में कांग्रेस और शिवसेना उबाठा अलग- अलग हो गई है. कांग्रेस ने रविवार को नगराध्यक्ष पद के 10 प्रत्याशियों का ऐलान किया था. अब शेष वरूड सीट का भी उम्मीदवार घोषित कर दिया. सांसद वानखडे ने जिले में कांग्रेस के सभी नगराध्यक्ष चुनकर आने का दावा कर कहा कि जिले की जनता का कांग्रेस पर भरोसा बरकरार है.
सांसद वानखडे ने आज दर्यापुर में पार्टी प्रत्याशी मंदाकिनी भारसाकले के साथ तहसील ऑफीस जाकर नामांकन दायर किया. सांसद वानखडे मूलरूप से दर्यापुर निवासी है. ऐसे में दर्यापुर और अंजनगांव में पार्टी के नगराध्यक्ष के चुनाव उनके लिए प्रतिष्ठापूर्ण है. उन्होंने नगरसेवक के सभी पदों पर पार्टी प्रत्याशियों का ऐलान कर एक साथ नामांकन दायर करवाए. सांसद वानखडे ने पालिका और पंचायत चुनाव की धुरा संभालते हुए वरूड और मोर्शी में भी चुनावी तालमेल की बातचीत में स्वयं भूमिका रखी, ऐसी जानकारी पार्टी सूत्रों ने अमरावती मंडल को दी.

Back to top button