वोटर लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध करवाएं
कांग्रेस की कलेक्टर से मांग

अमरावती/ दि. 19 – कांग्रेस ने आज जिलाधीश कार्यालय में निवेदन देकर 2002- 2003 की तत्कालीन वोटर लिस्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन रूप से उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है. शहर जिलाध्यक्ष बबलू शेखावत और पूर्व महापौर विलास इंगोले के नेतृत्व में यह निवेदन देते हुए कहा गया कि सिंगल आइडेंटीटी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एसआईआर शुरू की गई है. जिससे अमरावती शहर की अनेक महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड रहा है. एसआईआर ने विवाह से पहले 12 राज्यों में रहनेवाली लडकियां अथवा व्यवसाय के कारण वहां जाकर बसे लोगों को एसआईआर प्रक्रिया अंतर्गत उनके माता-पिता के नाम 2002- 03 की वोटर लिस्ट में न रहने पर सबूत देना पडता है. अत: अमरावती की भी तत्कालीन वोटर लिस्ट ऑनलाइन रूप से उपलब्ध करवाना आवश्यक है. बीएलओ को तत्काल उपरोक्त वोटर लिस्ट उपलब्ध करवाने का अनुरोध कांगे्रस ने कलेक्ट्रेट से किया.
इस समय बबलू शेखावत, विलास इंगोले के साथ आसिफ तवक्कल , नजीर बीके, सलीम बेग, सादिक शहा, रफू पत्रकार, गुड्डू हमीद, शफीक राजा, इसरार आलम, डॉ. फिरोज, निसार जेके, अफजल चौधरी, आरिफ खान, जुबेर खान मौजूद थे.





