शिवसेना शाखा प्रभाग 6 का उत्साह से उद्घाटन
ढोल ताशे बजाए गये, पटाखे फोडे

* ज्ञानेश्वर धाने, जगदीश गुप्ता, संतोष बद्रे की उपस्थिति
अमरावती/ दि. 20 – शिवसेना की प्रभाग 6 चौधरी चौक शाखा का उद्घाटन मंगलवार 18 नवंबर को ढोलताश के निनाद में किया गया. इस समय उपनेता ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, विदर्भ संपर्क प्रमुख जगदीश गुप्ता, जिला प्रमुख संतोष बद्रे, शहर प्रमुख अजय महल्ले, उप शहर प्रमुख शैलेश सूर्यवंशी की उपस्थिति रही. शाखा प्रमुख के रूप में करण सोलंके के नाम की घोषणा नेताओं ने की.
उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेश से अनुसूचित जाति, जनजाति बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त आनंदराव अडसूल और संपर्क प्रमुख अभिजीत अडसूल के मार्गदर्शन में शहर और जिले में शिवसेना का बेस मजबूत किया जा रहा है. इसी कडी में एक के बाद एक अनेक शाखाओं का ओपनिंग किया गया है. प्रभाग 6 शाखा उप प्रमुख आकाश सारसर, सचिव आकाश मेहरे, उप सचिव भारत पवार, रोहण मोजनकर, भयु लांजेवार, अमोल सूर्यवंशी, आकाश सूर्यवंशी, देवेश साहू, ओम टिनाके, पूनम पंचारिया, कैलाश लढ्ढा, सूरज बरडे, सुरेश चव्हाण, अखिल ठाकरे, राजेंद्र देवडा, गणेश लांजेवार, मोनू यादव, ललित सूर्यवंशी और शिवसैनिक उपस्थित थेे.





