विभिन्न सडक हादसों में 2 की मौत, 6 घायल
परतवाडा और चांदूर बाजार में दो लोगों ने तोडा दम, दिन पर दिन बढती जा रही है सडक दुर्घटनाएं

अमरावती/दि.22 – जिले में सडक दुर्घटना का ग्राफ तेजी से बढता जा रहा हैं. जहां आए दिन विभिन्न मार्गों पर छोटे-बडे वाहनों के बीच हो रही टक्कर के चलते कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. वहीं बडी संख्या में लोगों के घायल होने की जानकारी भी मिल रही हैं. इसी तरह गुरूवार 20 नवंबर को ग्रामीण के 7 पुलिस थाना क्षेत्र में सडक दुर्घटना के मामले दर्ज किए गए है. इन विभिन्न दुर्घटनाओं में परतवाडा और चांदूर बाजार क्षेत्र में दो लोगों की मौत हुई है. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. संबंधितों द्बारा खोलापुर, परतवाडा, चांदुर बाजार, दर्यापुर, दत्तापुर, आसेगांव और वरूड थाने में की गई शिकायतों पर आरोपियों के खिलाफ अपराध भी दर्ज किया गया है.
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के दर्यापुर थाना क्षेत्र के भवानी हार्डवेयर दुकान के सामने से नंदकिशोर विठ्ठल काले घर लौट रहे थे. तभी पीछे से आ रही मोटर साइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में नंदकिशोर के सिर पर गंभीर चोट आने से उपचार के लिए अमरावती रेफर किया गया. इस मामले में मोटर साइकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इसी के साथ दत्तापुर थाना क्षेत्र के नागपुर से मुंबई समृध्दि महामार्ग पर दो कार के बीच भिडंत हो गई. नागपुर निवासी श्वेता सिंह कार से परिवार के साथ वापस लौट रहे थे तभी पीछे से आ रहे वैगनर कार ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में कार में सवार श्वेता सिंह के मामा-पिता बुरी तरह से घायल हो गए उन्हें उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया.
आसेगांव थाना क्षेत्र में गुरूवार को अमरावती के छांगाणी नगर निवासी हितेश थडसर का बेटा और उसका दोस्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर परतवाडा से रात को अमरावती लौट रहे थे. इस दौरान उनकी बाईक सडक किनारे खडे ट्रक से जा भिडी इस हादसे में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. दोनों घायलों को उपचार के लिए अमरावती लाया गया. वहीं वरूड थाना क्षेत्र निवासी चंद्रभान काटे (84) गुरूवार को साइकिल से बस डिपो की ओर जा रहे थे. इस दौरान रेस्ट हाउस चौक पर ट्रक ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी. इस हादसे में बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया. इस मामले में ट्रक चाले के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
* मोटर साइकिल की टक्कर से एक की मौत
परतवाडा- जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मनोज राणे के चाचा कुर्हा निवासी विश्वास लक्ष्मण राणे (62) और डॉ. रामविलास मालू (56) यह गुरूवार 20 नवंबर को ज्ञानकुंज स्मृति स्थल की तरफ जा रहे थे. डॉ. मालू ने अपनी कार सडक किनारे खडी की और दोनों पैदल सडक क्रॉस कर रहे थे तब दुपहिया सवार ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए दोनों को टक्कर मार दी. हादसे में विश्वास राणे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि डॉ. मालू घायल हो गए.
* कार पेड से टकराई युवक की मौत
एक अन्य मामले में चांदूर बाजार में शिकायतकर्ता का भाई अपने मित्र आशीष के साथ इंडिगो कार क्रमांक एमएच 27/एसी 0401 से बहिरम कारंजा क्षेत्र में खेत देखने गया था. खेत देखने के बाद दोनों वापस लौट रहे थे. इसी दौरान कुरलपूर्णा फाटा के पास में कार चालक आशीष आगलकर का वाहन पर से नियंत्रण छुट गया और कार गलती से गलत दिशा में जाते हुए सडक किनारे मौजूद पेड से जोरदार टकराई. हादसे में शिकायतकर्ता का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद उसके दोस्त आशीष ने तत्काल उसे चांदुर बाजार अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे अमरावती रेफर किया. अमरावती के एक्झॉन अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि आशीष आगलकर ने अपना वाहन तेज रफ्तार एवं लापरवाही से चलाते हुए यह दुर्घटना की, जिससे शिकायतकर्ता के भाई की मृत्यु हुई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी चालक आशीष आगरकर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.





