संतरा व्यापारी की दुर्घटना में मौत, दो घायल
उज्जैन राष्ट्रीय महामार्ग की घटना

वरूड/दि.25 – स्थानीय संतरा व्यवसायी राजस्थान में संतरा खरीदने के लिए स्कार्पिओ गाडी से रविवार की शाम रवाना हुए थे. जाते समय उज्जैन-सारंगपुर राष्ट्रीय महामार्ग पर रविवार मध्यरात्रि को 1.30 बजे के दौरान वहान अनियंत्रित होने से हुई दुर्घटना में संतरा व्यापारी इस्तेयाक मिर्झा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा दो लोग घायल हो गए. इस घटना के कारण ताज नगर परिसर में शोक व्याप्त हैं. मृतक का नाम वरूड के ताजनगर निवासी इस्तेयाक मिर्झा (45) है. जबकि दोनों जख्मियों के नाम चालक सलीम खान (40) और नज्जाभाई (42) हैं.
जानकारी के मुताबिक मृतक इस्तेयाक मिर्झा यह संतरा व्यापारी है और इस्तेयाक फ्रुट कंपनी के संचालक हैं. वह अपने दो साथियों के साथ राजस्थान में संतरा खरिदी के लिए रविवार की शाम 5 बजे स्कार्पियो क्रमांक एमएच 27/ डीयू 4993 से वरूड से रवाना हुए थे. मध्यप्रदेश के उज्जैन-सारंगपुर राष्ट्रीय महामार्ग पर रविवार की देर रात 1.30 बजे के दौरान स्कारपीओ के चालक का गाडी पर से संतुलन बिगड गया और वाहन पुल से टकराकर पलटी हो गया. इस हादसे में संतरा व्यापारी गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक इस्तेयाक के पीछे पत्नी, तीन बेटी का भरापुरा परिवार है. सोमवार की देर रात वरूड के कब्रस्तान में उनकी दफनविधी की गई. इस घटना से ताजनगर परिसर में शोक व्याप्त है.





