नगर में कांग्रेस अध्यक्ष का अपहरण कर बेदम पिटाई

सरेराह किया था अगवा

* श्रीरामपुर में खलबली
नगर/ दि. 26- जिले के श्रीरामपुर नगर परिषद के चुनाव की धूमधाम के बीच एक सनसनीखेज घटना सामने आयी है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सचिन गुजर का अपहरण कर उनकी बेदम पिटाई की गई. यह घटना सीसीटीवी में भी दर्ज होने का दावा कर बताया गया कि पूरे श्रीरामपुर में खलबली मची है.
जानकारी के अनुसार आरोपियों ने गुजर को सरेराह से अगवा किया. फिर तिलकनगर परिसर में सुनसान जगह पर ले जाकर उनसे पिटाई की गई. गुजर के अपहरण की घटना के सीसीटीवी फुटेज वायरल होने से सर्वत्र खलबली मची है.

Back to top button