अमृत भारत एक्सप्रेस रोज चलेगी
बडनेरा होकर नई रेल सुविधा

अमरावती/ दि. 26- उधना- ब्राह्मणपुर- उधना 19021/ 19022 यह ट्रेन अब तक सप्ताह में तीन दिन चलती थी. इसे बढती भीड के कारण रोज चलाने का ऐलान रेलवे ने किया है. अकोला, बडनेरा, नागपुर से गुजरनेवाली ट्रेन के रोजाना हो जाने से यात्रियों को निश्चित ही बडी सुविधा का दावा रेलवे ने किया है. ट्रेन को वर्धा, भुसावल में भी स्टॉपेज है.
अमृत भारत एक्सप्रेस में अनेक सुविधाओं के साथ वेगवान सेवा और साफ सफाई की वजह से ट्रेन अल्पावधि में लोकप्रिय होने की बात रेलवे ने कहीं है. अब रोज चलने से यात्रियों को नियोजन का अधिक अवसर मिलेगा. रेलवे बोर्ड ने मंजूरी देने के बाद नये बदलाव की अधिकृत क्रियान्वयन की घोषणा होगी.फिलहाल तिथि तय नहीं हुई है. उधना- ब्रह्मपुर- 19021 ट्रेन रविवार, बुधवार और शुक्रवार को चलाई जाती है. जबकि वापसी यात्रा 19022 ब्रम्हपुर- उधना सोमवार, गुरूवार और शनिवार को रहती है. शीघ्र ही रोज यह ट्रेन सेवा देगी.





