तेंदुए ने किया किसानों पर हमला
दो किसान और एक महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल

यवतमाल/ दि. 27 – खेत मेें काम कर रहे किसानों पर विगत बुधवार दोपहर 3.30 बजे के दौरान अचानक एक तेंदुए ने हमला कर दिया. जिसमें दो किसान और एक महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गई. काली (दौलत) वन परिक्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेंदुए की गतिविधियां बढ गई है. खेतों में लगाए गये वन विभाग के कैमरों में भी तेंदुआ कैद हुआ है.्
किसान नेता मनीष जाधव ने कई बार तेंदुए को पकडने की मांग वन विभाग से की है. परंतु वन विभाग द्बारा इस ओर ध्यान न दिए जाने के चलते फिर बुधवार को खेत में काम कर रहे किसानों पर तेंदुए ने हमला कर दिया. हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामवासियों का कहना रहा कि यह तीनों भी किस्मत से बाल- बाल बच गये. तेंदुए के हमले में बबन मारोती धाडवे (45), प्रकाश नामदेव धाडवे (35) और लीलाबाई नरसिंग चव्हाण गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को यवतमाल के अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया. यह जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी सम्राट मेश्राम ने दी.
तीन नहीं, पांच पर हुआ हमला
किसान नेता मनीष जाधव ने कहा के इस हमलें में तीन नहीं बल्कि पांच किसान और खेत मजदूर घायल हुए है. घायलों में मोहदी निवासी बबन मारोती धाडवे, प्रकाश धाडवे, विद्या धाडवे व सातघरी निवासी अंकुश जाधव, लीलाबाई चव्हाण का समावेश है. इनमें से तीन लोगों का उपचार सावंग के अस्पताल में चल रहा है.





