राशन के 287 क्विंटल चावल की कालाबाजारी

3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

* आपूर्ति अधिकारी की शिकायत पर नांदगांव पेठ पुलिस ने किया मामला दर्ज
अमरावती/दि.27 – शासकीय अनाज वितरण प्रणाली के करीबन साढे 11 लाख रुपए के 287 क्विंटल चावल की जमाखोरी और तस्करी का मामला सामने आया है. इस प्रकरण में नांदगांव पेठ पुलिस ने आपूर्ति अधिकारी की शिकायत पर मंगलवार की रात 3 लोगो पर मामला दर्ज किया गया हैं.
मोहम्मद जुबैर शेख अब्दुल्ला (निवासी जामजमनगर, शेगांव, बुलढाणा), ट्रक चालक महेश पगरवाल (52, निवासी बालाघाट, मध्य प्रदेश) और लोकचंद तिलकचंद बनोटे (निवासी बालाघाट) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 19 नवंबर को सुबह लगभग 3:30 बजे नांदगांव पेठ पुलिस ने अमरावती से नागपुर की ओर जा रहे एक ट्रक को संदेह के आधार पर रोका था. जब ट्रक की तलाशी ली गई, तो पुलिस ने देखा कि उसमें भारी मात्रा में चावल भरा हुआ था. पुलिस ने विक्रेता और वाहक से चावल के बारे में पूछताछ की, और उन्होंने बताया कि चावल शेगांव स्थित सहारा ट्रेडिंग कंपनी से लाया गया था. बताया गया कि इसे गोंदिया ले जाया जा रहा था. तभी पुलिस ने वाहन चालकों से उक्त चावल की खरीद-फरोख्त से संबंधित दस्तावेज मांगे. लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इस बीच, पुलिस ने आपूर्ति विभाग को इसकी सूचना दी. इसके आधार पर आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने सहारा ट्रेडिंग कंपनी से पत्राचार कर चावल के बारे में पूछताछ की थी. आपूर्ति विभाग को भी उनसे कोई ऐसी जानकारी नहीं मिली जिससे स्थिति स्पष्ट हो सके. इस बीच, 24 नवंबर को आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने भौतिक निरीक्षण किया. जांच के बाद, उन्होंने पाया कि चावल सरकारी वितरण प्रणाली का था. इसके आधार पर, आपूर्ति अधिकारियों ने मंगलवार को नांदगांव पेठ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही पुलिस ने मंगलवार देर रात तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.

Back to top button