मालवण में भाजपा नेता के घर से मिली पैसों से भरी बैग
शिंदे गुट के विधायक निलेश राणे ने किया स्टिंग ऑपरेशन

मालवण/दि.27- मालवण नगर पालिका चुनाव से ठीक चार दिन पूर्व राजनीतिक माहौल गरमा गया है. शिवसेना (शिंदे गट) के विधायक निलेश राणे ने भाजपा के पदाधिकारी विजय केनवडेकर के घर में पैसों से भरी बैग मिलने का लाइव स्टिंग ऑपरेशन किया है. राणे का आरोप है कि यह पैसा मतदाताओं में वितरण के लिए रखा गया था. लाइव वीडियो के दौरान राणे जब केनवडेकर के घर पहुंचे, उस समय कुडाल के भाजपा कार्यकर्ता बंड्या सावंत भी वहां मौजूद थे. वीडियो में राणे ने पैसों की गड्डियों से भरी बैग दिखाते हुए चुनाव आयोग और पुलिस को तुरंत मौके पर बुलाया. इसके बाद पुलिस और चुनाव अधिकारी कार्रवाई में जुट गए.
* शिवसेना बनाम भाजपा सीधी टक्कर, स्टिंग ऑपरेशन से चुनावी समीकरण गर्म
सिंधुदुर्ग जिले की चार नगर पालिका चुनावों में इस बार प्रतिस्पर्धा काफी तीखी है. मालवण में शिवसेना और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई है. ऐसे में राणे के स्टिंग ऑपरेशन ने चुनावी माहौल में सनसनी मचा दी है.
* रविंद्र चव्हाण पर निलेश राणे का निशाना
वीडियो के बाद मीडिया से बातचीत में निलेश राणे ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र चव्हाण पर सीधा आरोप लगाया. राणे ने कहा कि, जब-जब रविंद्र चव्हाण सिंधुदुर्ग में आते हैं, तब-तब अलग माहौल तैयार होता है. मालवण में 6-7 घर हैं जहाँ ऐसी बैगें रखी जाती हैं और वहां से पैसे बांटे जाते हैं. अगर पैसे देकर पार्षद चुने गए, तो वे विकास कार्य क्यों करेंगे? वे वसूली में लग जाएंगे. यह सिलसिला यहीं रुकना चाहिए.
* यह सिंधुदुर्ग जिले की संस्कृति नहीं
विधायक राणे ने आगे कहा कि, यह सिंधुदुर्ग की संस्कृति नहीं है. कुछ बाहरी लोग यह प्रथा लेकर आए हैं. जहाँ 15 हजार से कम मतदाता हैं, वहां पैसा चलवाकर चुनाव जीतने का क्या फायदा? विकास का एजेंडा कहां है? यह मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता. राणे ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि, जैसे उनके कार्यकर्ता हैं, वैसे ही हमारे शिवसैनिक भी मौजूद रहेंगे. विधायक निलेश राणे ने अंत में स्पष्ट किया कि वह सीधे भाजपा पर हमला नहीं कर रहे, एक व्यक्ति की गलती का मतलब पूरा भाजपा गलत नहीं होता. हमें भाजपा, देवेंद्र फडणवीस और नारायण राणे पर पूर्ण विश्वास है. लेकिन कुछ लोगों के कारण माहौल खराब हो रहा है. इन्हें अभी काबू में करना जरूरी है.
* अब आगे क्या?
चुनाव आयोग और पुलिस आगे की जांच कर रहे हैं. बरामद पैसों की गिनती और स्रोत की जानकारी जुटाई जा रही है. दोनों पक्षों की ओर से हाई-प्रोफाइल राजनीतिक प्रतिक्रियाओं की संभावना बनी हुई है.





