चुनाव विभाग ने बूथ वार जारी की अंतिम मतदाता सूची
जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव

* आयोग के अगले निर्देशों का इंतजार
अमरावती/दि.28 – जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की मतदान केंद्र वार अंतिम मतदाता सूची जिला चुनाव विभाग ने गुरुवार को जारी की है. जिला चुनाव विभाग द्वारा घोषित आंकडों के अनुसार जिले में कुल 15 लाख 35 हजार 897 मतदाता है. इनमें से सबसे ज्यादा मतदाता चांदूर बाजार तहसील है. यह संख्या 1,49,397 है, जबकि सबसे कम चांदूर रेल्वे में 69,469 मतदाता है. इसी तरह अमरावती में 1,30,712, वरूड में 1,29,921 मतदाता है. चांदूर बाजार के बाद यह तीनों तहसीलें शीर्ष स्थान पर है. वहीं तिवसा और चिखलदरा में 81,272 और अंजनगांव सुर्जी में 88,572 मतदाता है. इस बार मतदाता सूची में युवा व महिला मतदाताओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, पिछले चुनाव की तुलना में प्रत्येक पंचायत समिति क्षेत्र में मतदाता अनुपात में संतुलित वृद्धि हुई है.
प्रारूप मतदाता सूची पर प्राप्त सभी आपत्तियों का निराकरण कर अंतिम सूची प्रकाशित की गई है. अब जिला चुनाव विभाग को न निर्वाचन आयोग से प्राप्त होने वाले अगले आदेशों का इंतजार है.
पंचायत समिति वार मतदाता
तहसील मतदाता
अमरावती 1,30,712
धामणगांव रेलवे 98,288
दर्यापुर 1,13,579
अचुलपुर 1,41,752
चांदूर रेल्वे 69,469
नांदगांव खंडे. 1,04,354
वरुड 1,29,921
चांदूर बाजार 1,49,397
मोर्शी 1,24,153
चिखलदरा 81,272
भातकुली 96,610
अंजनगांव सुर्जी 88,572
तिवसा 82,036
धारणी 1,25,782
कुल 15,35,897





