रेत तस्करी पर पुलिस की बडी कार्रवाई

दो कार्रवाईयों में 36.70 लाख का माल जब्त

अमरावती/दि.28 – जिले में रेत तस्करों पर शिकंजा कसते हुए ग्रामीण पुलिस द्बारा लगातार एक के बाद एक कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. इसी तरह गुरूवार को शेंदुरजनाघाट थाना क्षेत्र में की गई दो अलग-अलग कार्रवाई अंतर्गत पुलिस ने 36 लाख 70 हजार का माल बरामद किया. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया हैं.
जानकारी के मुताबिक अमरावती ग्रामीण जिले में अवैध रेत तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने पहले ही सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कडे निर्देश जारी किए थे. जिसे लेकर गुरूवार को क्राईम ब्रांच पुलिस शेंदुरजनाघाट थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस समय गोपनीय जानकारी पर आरोपी निलेश सुमरलाल धुर्वे (30) के कब्जे से दस पहिया टाटा हाइवा में अवैध रूप से भरी गई 10 ब्रास रेत सहित वाहन कुल 21 लाख का माल जब्त किया गया. वहीं दूसरी ओर आरोपी राहुल बाबुराव वानखडे (27) कब्जे से दस पहिया ट्रक में 7 ब्रास अवैध रेत सहित 15 लाख 70 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. दोनों मामलों में कुल 6 आरोपियों के खिलाफ शेंदुरजनाघाट थाने में अपराध दर्ज किए गए हैं. दोनों घटनाओं में कुल 36 लाख 70 हजार का माल जब्त किया गया. आगे की जांच पुलिस कर रही हैं. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे, सागर हटवार तथा पुलिस कर्मचारी बलवंत दाभणे, रविंद्र बावणे, भूषण पेठे, पंकज फाटे ने की हैं.

 

Back to top button