उस भीषण हादसे में जख्मी दूसरे बालक की भी मौत

वर्धा/दि.28 – वर्धा से वायगांव मार्ग पर 24 नवंबर की रात हुई भीषण दुर्घटना के बाद पति- पत्नी समेत उनके एक बेटी की मृत्यु हो गई थी. जिसमें एक 5 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. उस पर सावंगी मेघे अस्पताल में उपचार जारी था. 26 नवंबर की रात इस बालक की भी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.
पूरा भोयर परिवार की ही इस भीषण हादसे में मृत्यू हो गई. सोमनाथ भोयर की दुपहिया को कार ने जोरदार टक्कर मार दी थी. इस भीषण हादसे में सोमनाथ भोयर, उसकी पत्नी निकीता भोयर और आठ वर्षीय बेटे पूरब भोयर की मृत्यु हो गई थी. जबकि पांच वर्षीय कान्हा गंभीर रूप से घायल हो गया था. 26 नवंबर को सावंगी मेघे अस्पताल में उपचार के दौरान इस बालक की भी मृत्यु हो गई. इस घटना से सेलू काटे गांव में शोक व्याप्त हैं. आरोपी कार चालक भुजंग मांजरे और सुरेश मांजरे पुलिस गिरफ्त में हैं.





